लॉकडाउन की वजह से भारत में रह गए पूर्व किवी कोच माइक हेसन, कहा, 'सीख रहा हूं हिन्दी और कन्नड़'

Mike Hesson: पूर्व कोच और आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन लॉकडाउन की वजह से भारत में रहने को मजूबर हैं और उन्होंने कहा कि वह हिन्दी समेत भारतीय भाषाएं सीख रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2020 06:06 PM2020-03-28T18:06:24+5:302020-03-28T18:06:24+5:30

Learning Hindi and Kannada: Former New Zealand coach Mike Hesson on life in India amid lockdown | लॉकडाउन की वजह से भारत में रह गए पूर्व किवी कोच माइक हेसन, कहा, 'सीख रहा हूं हिन्दी और कन्नड़'

पूर्व किवी कोच माइक हेसन लॉकडाउन के दौरान भारत में ही हैं

googleNewsNext
Highlightsपूर्व किवी कोच माइक हेसन आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैंहेसन ने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान भारत में हिंदी और कन्नड़ सीख रहे हैं

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन इस महीने के शुरुआत में ही भारत आए गए थे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 15 अप्रैल तक स्थगित हो गया और फिर 25 मार्च से भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित हो गया।

ऐसे में हेसन ने स्पोर्टस्टार को दिए एक इंटरव्यू में लॉकडाउन के दौरान भारत में अपने जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि वह भारतीय भाषाओं को सीखने की कोशिश कर रहे हैं।

मैं सीख रहा हूं हिन्दी और कन्नड़: माइक हेसन

मैं कुछ भाषाएं सीख रहा हूं। जब आप जीवन में पूरी तरह डूब जाते हैं तो ये पीछे हट जाता है। मैं खुद को बदलने की कोशिश कर रहा हूं और थोड़ा बहुत स्थानीय भाषाएं सीखने की कोशिश कर रहा हूं।

हेसन ने कहा, 'जब आप एक अलग देश में होते हैं तो आप उसकी भाषाएं सीखने की कोशिश करतें हैं। मैं हिन्दी सीख रहा हूं और थोड़ा कन्नड़ भी। ये कठिन भाषा है, लेकिन मैं इसे सीखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहा हूं।'   

आईपीएल रद्द होने की संभावनाओं के बावजूद हेसन ने कहा, वह क्रिकेट के वीडियो देखकर आगामी सीजन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय खुद को फिट रखना जरूरी है। हेसन ने कहा, 'मैं कुछ खाना पकाने की कोशिश करता हूं, जो थोड़ा समय लेता है। इसके बाद कुछ किताबें पढ़ता हूं, अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता हूं।'

हेसन ने कहा कि वह अपनी बेटियों से संपर्क में रहने की कोशिश करते हैं और दिन में उन्हें दो बार फोन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय बेटियों के साथ घर पर होना अच्छा होता, लेकिन ये संभव नहीं है, क्योंकि हर कोई मुश्किल स्थिति में है।

Open in app