कुलदीप यादव ने खोला राज, क्रिकेट नहीं इस खेल को लेकर कप्तान विराट कोहली से होती है खूब 'बहस'

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि क्रिकेट को छोड़कर किसी और खेल को लेकर उनके और कोहली के बीच मजेदार बहस होती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 3, 2020 11:33 AM2020-05-03T11:33:27+5:302020-05-03T11:39:57+5:30

Kuldeep Yadav reveals a hilarious interaction with Virat Kohli over football | कुलदीप यादव ने खोला राज, क्रिकेट नहीं इस खेल को लेकर कप्तान विराट कोहली से होती है खूब 'बहस'

कुलदीप ने कहा कि उनके और कोहली के बीच फुटबॉल को लेकर खूब बहस होती है

googleNewsNext
Highlightsकोहली क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं, कुलदीप नेमार, मेरी और बार्सिलोना को सपोर्ट करते हैं

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी फुटबॉल के भी जबर्दस्त फैन हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैन माना जाता है, एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा था कि वह स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड का समर्थन करते हैं। वहीं दूसरी ओवर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ब्राजीली फॉरवर्ड नेमार के बड़े फैन रहे हैं, और रियाल मैड्रिड के चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना का समर्थन करते हैं।

क्रिकबज के शो स्पाइसी पिच के एक हालिया इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने उनके और विराट कोहली के बीच फुटबॉल को लेकर हुई एक मजेदार बातचीत का खुलासा किया।

कुलदीप ने बताया फुटबॉल को लेकर होती है कोहली से मजेदार बहस

कुलदीप ने कहा, 'जो पहला फुटबॉल मैच मैंने देखा था  वह 2012 में खेला गया ब्राजील vs स्पेन का मैच था, जिसमें नेमार खेल रहे थे। मैंने उन्हें पहली बार देखा, और सोचा वह एक महान खिलाड़ी हैं। उनकी क्वॉलिटी और कौशल का स्तर बहुत अच्छा था। इसके बाद से वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। कई लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। मैं और कप्तान विराट कोहली इस पर बहुत बहस करते हैं, क्योंकि वह रोनाल्डो के फैन हैं।'

कुलदीप ने कहा, 'हां, सच में मेरा पसंदीदा क्लब बार्सिलोना है। एक बार रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए हैट-ट्रिक बनाई थी। तो कोहली आए और मुझे वीडियो दिखाने लगे। उसी शाम मेसी ने भी हैट-ट्रिक बनाई, तो मैंने उन्हें वो वीडियो दिखाते हुए कहा, इसे देखिए।'

इसी इंटरव्यू में कुलदीप ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में अपने डेब्यू टेस्ट मैच को भी याद किया। कुलदीप ने कहा, 'जब मैं धर्मशाला में अपने टेस्ट डेब्यू को याद करता हूं, तो मैं भावुक हो जाता हैं। उस समय मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज थी कि प्रदर्शन कैसे करना है। मुझे याद है कि मैच से एक दिन पहले अनिल सर मेरे पास आए और कहा, तुम कल खेलोगे, तुम्हें 5 विकेट लेना है।' 

Open in app