INDIA vs ENGLAND: कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल करियर में लगाया पहला छक्का

INDIA vs ENGLAND: टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने इंटरनेशनल करियर में पहला छक्का लगाया है।

By धीरज मिश्रा | Published: February 18, 2024 10:01 AM2024-02-18T10:01:00+5:302024-02-18T10:09:23+5:30

Kuldeep hits the first six in his international career INDIA vs ENGLAND | INDIA vs ENGLAND: कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल करियर में लगाया पहला छक्का

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsकुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया छक्का इंटरनेशनल करियर में कुलदीप के नाम पहला छक्का कुलदीप ने धैर्य के साथ की बल्लेबाजी

INDIA vs ENGLAND: टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने इंटरनेशनल करियर में पहला छक्का लगाया है। कुलदीप तीसरे दिन भारत के दूसरे विकेट के गिरने के बाद नाइट वॉचमैन की भूमिका में भेजे गए थे। चौथे दिन उन्होंने चौके-छक्के लगाकर टीम मैनेजमेंट के भरोसे को भी बरकरार रखा है।

कुलदीप ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना भी बहुत ही धैर्य से किया। कुलदीप यादव ने हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया। जिसके दम पर भारत इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। 

क्या बोले कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें जब नाइट वॉचमैन की जिम्मेदारी के साथ भेजा गया तो उन पर जिम्मेदारी थी कि वह सत्र के अगले आधे घंटे पर क्रीज पर बने रहे।

उन्होंने कहा कि यह थोड़ा चैलेंज वाला समय होता है क्योंकि सारे फिल्डर नजदीक होते हैं। टीम मैनेजमेंट को भी लगाता है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं कि इसलिए वह मुझपर भरोसा दिखाते हैं। मुझे भी चैलेंज फेस करने में मजा आता है।

एक नजर कुलदीप के इंटरनेशनल करियर पर

कुलदीप यादव ने 10 टेस्ट मैच की 13 पारियों में 100 से अधिक रन बनाए हैं। उनकी उच्च स्कोर 40 है। टेस्ट में उनकी एवरेज 10.55 है। उन्होंने अब तक 400 गेंद को फेस किया है। टेस्ट में उनकी स्ट्राइक रेट 29.37 है। उन्होंने टेस्ट में अब तक 11 चौके और एक छक्का लगाया है।

कुलदीप ने 103 वनडे इंटरनेशनल मैच की 37 पारियों में 190 रन बनाए। 19 उनका उच्च स्कोर है। 10.0 की एवरेज। 338 गेंद फेस की। 56.21 की स्ट्राइक रेट। वनडे में कुलदीप के नाम 14 चौके हैं।

Open in app