LSG vs SRH: क्रुणाल के हरफनमौला प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँची

एलएसजी की जीत में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने बॉलिंग और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 4 ओवर में 4.50 की इकॉनोमी के साथ 18 दिए और 3 अहम विकेट लिए और बल्ले से 34 रनों (23 गेंद) का योगदान दिया।

By रुस्तम राणा | Published: April 7, 2023 10:49 PM2023-04-07T22:49:37+5:302023-04-07T23:03:43+5:30

Krunal's all-round performance helps Lucknow Supergiants win by 5 wickets against SRH | LSG vs SRH: क्रुणाल के हरफनमौला प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँची

LSG vs SRH: क्रुणाल के हरफनमौला प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँची

googleNewsNext
Highlightsइस मुकाबले में पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लखनऊ ने सनराइजर्स को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन पर रोकाइस आसान लक्ष्य को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट शेष रहते 16 ओवर में हासिल कर लिया।सुपर जायंट्स के क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए और 34 रन बनाए

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मैच में लखनऊ ने एकबार फिर से अपने घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा। शुक्रवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लखनऊ ने सनराइजर्स को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाने दिए। इसके बाद इस आसान लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते 16 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने 127/5 रन बनाए। इस जीत के साथ एलएसजी की टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल पर 4 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। 

क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी और बल्ले से किया कमाल

एलएसजी की जीत में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने बॉलिंग और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 4 ओवर में 4.50 की इकॉनोमी के साथ 18 दिए और 3 अहम विकेट लिए। उन्होंने पहले SRH के दोनों सलामी बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद कप्तान मारक्रम को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने बल्ले से 34 रनों (23 गेंद) का योगदान दिया। गेंदबाजी में एलएसजी के अमित मिश्रा ने 2 विकेट और बिश्नोई और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया। 

 कप्तान केएल राहुल का चला बल्ला

एलएसजी के लिए अच्छी बात यह रही कि इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल का बल्ला खामोश नहीं रहा। उन्होंने 35 रन (31 गेंद) बनाए। हालांकि इससे पहले हुए दो मुकाबलों में उन्होंने 8 और 20 रनों की पारी खेली थी। लखनऊ की तरफ से इस बार मेयर्स का बल्ला नहीं चला। सलामी बल्लेबाज इस मुकाबले में मात्र 13 रन ही बना सका। जबकि दीपक हुड्डा ने महज 7 रन जोड़े और  शेफर्ड शून्य पर रहे। स्टोइनिस (10) और निकोलस पूरन (11) नाबाद रहे और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।

इस सीजन में एसआरएच की लगातार दूसरी हार

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले राजस्थान से टीम 72 रनों से हारी थी। लखनऊ के खिलाफ एसआरएच की तरफ से त्रिपाठी ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह (31 रन) और अब्दुल समद (21 रन नाबाद) ने रन बनाए। सुंदर ने 16 रनों की पारी खेली, लेकिन शेष बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम के लिए बल्लेबाज कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बना सके। हालांकि मैच में टॉस हैदराबाद ने जीता था। 

Open in app