KKR ने उठाया बड़ा कदम, टीम से अलग किए ये 2 साथी

केकेआर की टीम इस साल पांचवें स्थान पर रही थी। यह चार सत्र में पहला अवसर है, जबकि उसकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।

By भाषा | Published: July 14, 2019 05:26 PM2019-07-14T17:26:36+5:302019-07-14T17:26:59+5:30

KKR part ways with coaches Kallis, Katich | KKR ने उठाया बड़ा कदम, टीम से अलग किए ये 2 साथी

KKR ने उठाया बड़ा कदम, टीम से अलग किए ये 2 साथी

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस साल के टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन के कारण रविवार को अपने मुख्य कोच जाक कैलिस और सहायक कोच साइमन कैटिच को उनके पदों से हटा दिया। टीम ने हालांकि कप्तान दिनेश कार्तिक के भविष्य को लेकर फैसला नहीं किया है, जो कि भारतीय विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

केकेआर की टीम इस साल पांचवें स्थान पर रही थी। यह चार सत्र में पहला अवसर है, जबकि उसकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।

केकेआर की वेबसाइट पर सीईओ वेंकी मैसूर के हवाले से कहा गया है, ‘‘जाक कैलिस केकेआर परिवार के अहम हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे। हम जाक के साथ काम करने के दूसरे तरीके तलाश करेंगे। ’’ कैलिस 2011 में एक खिलाड़ी के तौर पर केकेआर से जुड़े थे और इसके बाद 2015 में उन्हें टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। भाषा पंत नमिता नमिता

Open in app