KKR IPL 2023: 50 लाख रुपए में खरीदा, एक मैच खेला और 4 रन बनाए, स्टंपिंग के दो मौके गंवाए, दास नहीं खेलेंगे आईपीएल

KKR IPL 2023:केकेआर की टीम के अधिकारी ने कहां,‘‘ परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है, जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए। वह कब तक वापसी करेंगे जानकारी नहीं है।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 28, 2023 04:51 PM2023-04-28T16:51:19+5:302023-04-28T16:52:29+5:30

KKR IPL 2023 Bangladesh wicket-keeper batsman Liton Das will not play IPL Bought Rs 50 lakh, played one match scored 4 runs missed two stumping chances | KKR IPL 2023: 50 लाख रुपए में खरीदा, एक मैच खेला और 4 रन बनाए, स्टंपिंग के दो मौके गंवाए, दास नहीं खेलेंगे आईपीएल

दिल्ली ने यह मैच चार विकेट से जीत कर लगातार पांच मैचों में हारने का सिलसिला तोड़ा था।

googleNewsNext
Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था।दिल्ली ने यह मैच चार विकेट से जीत कर लगातार पांच मैचों में हारने का सिलसिला तोड़ा था।

KKR IPL 2023: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने कहां,‘‘ उनके परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए। वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।’’ इस 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था।

उन्होंने आईपीएल में केवल एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। जेसन रॉय के साथ पारी का आगाज करते हुए दास ने उस मैच में केवल चार रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने स्टंपिंग के दो मौके गंवाए। दिल्ली ने यह मैच चार विकेट से जीत कर लगातार पांच मैचों में हारने का सिलसिला तोड़ा था।

Open in app