केविन पीटरसन हुए केरल में हथिनी की मौत से दुखी, कहा, 'आखिर क्यों?'

Kevin Pietersen, Elephant Death: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2020 07:23 AM2020-06-05T07:23:33+5:302020-06-05T07:24:40+5:30

Kevin Pietersen express his ‘disgust’ over elephant incident in Kerala  | केविन पीटरसन हुए केरल में हथिनी की मौत से दुखी, कहा, 'आखिर क्यों?'

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर केविन पीटरसन ने जताया दुख

googleNewsNext
Highlightsकेरल में पटाखों से भरा अनानास खाने से गर्भवती हथिनी की मौत हो गईकेविन पीटरसन समेत क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने हथिनी की मौत पर दुख और रोष व्यक्त किया है

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और पशु कार्यकर्ता केविन पीटरसन ने केरल में एक गर्भवती हथिनी की पटाखों से भरा अनानास खाने की मौत की घटना की कड़ी निंदा की है। केरल के पलक्कड़ जिले में हुई इस 15 वर्षीय हथिनी की दुखद मौत से पूरा देश स्तब्ध रह गया है।
 
पटाखों से भरा अनानास खाने के बाद ये हथिनी दर्द और तकलीफ से मुक्ति पाने के लिए तीन दिनों तक एक नदी में खड़ी रही थी और वहीं उसकी मौत हो गई थी।

केविन पीटरसन ने जताई हथिनी की मौत की घटना पर नाराजगी

इस घटना पर कई स्टार क्रिकेटरों समेत पूरे देश में रोष व्यक्त किया गया है। पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर लिखे पोस्ट में लिखा, 'मैं इस मां हाथी के साथ की गई संवेदनहीनता क्रूरता की भारत से भेजी गई तस्वीर को लेकर गुस्से से भरा हूं। 'कोई ऐसा क्यों करेगा, आखिर क्यों?'

हथिनी की मौत की घटना पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई स्टार क्रिकेटरों ने दुख जताया था। रोहित ने केरल में हथिनी की मौत की घटना पर कहा, 'हम बहुत बर्बर हैं। क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में हथिनी के साथ जो हुआ वह दिल तोड़ने वाला है। कोई भी जानवर निर्दयता झेलने का हकदार नहीं है।' 

वहीं कोहली ने कहा, 'मैं घटना के बारे में सुनकर व्याकुल हूं। इस कायरतापूर्ण हरकत को बंद करके हमारे जानवरों के साथ प्यार से पेश आएं।'

Open in app