रबादा ने 150 विकेट लेते हुए तोड़ा हरभजन का विश्व रिकॉर्ड, डेल स्टेन ने 421वें विकेट से बनाया रिकॉर्ड

Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबादा ने 150 टेस्ट विकेट लेते हुए बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 14, 2018 18:13 IST2018-07-14T18:11:42+5:302018-07-14T18:13:08+5:30

Kagiso Rabada breaks Harbhajan Singh record to become youngest to take 150 Test wickets | रबादा ने 150 विकेट लेते हुए तोड़ा हरभजन का विश्व रिकॉर्ड, डेल स्टेन ने 421वें विकेट से बनाया रिकॉर्ड

कगीसो रबादा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 150 विकेट

गॉल, 14 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में शनिवार को नया इतिहास रच दिया। रबादा ने मैच के तीसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए और टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए। 

रबादा ने 23 साल 50 दिन की उम्र में 150 टेस्ट विकेट लेते हुए भारत के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 23 साल 106 दिन की उम्र में 2003 में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

हरभजन सिंह से पहले ये रिकॉर्ड भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले महान तेज गेंदबाज कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 23 साल 155 दिन की उम्र में 150 टेस्ट विकेट लिए थे।  

पढ़ें: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रन पर समेटा, गॉल टेस्ट में दर्ज की 278 रन से बड़ी जीत

रबादा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए महज 31 टेस्ट की 57 पारियों में ही 150 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर ली। रबादा ने ये सफलता 38.45 की स्ट्राइक रेट से हासिल की है और अब तक नौ बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 

वहीं इस मैच के तीसरे दिन स्टार गेंदबाज डेल स्टेन ने 421वां विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा  विकेट लेने के मामले में शॉन पोलाक की बराबरी पर पहुंच गए। 35 वर्षीय स्टेन ने ये उपलब्धि अपने 87वें टेस्ट में हासिल की।

हालांकि इस टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 278 रन से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जीत के लिए मिले 352 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 73 रन पर सिमट गई।

150 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज

23 साल 50 दिन कगीसो रबादा*
23 साल 106 दिन हरभजन सिंह
23 साल 155 दिन कपिल देव
24 साल 86 दिन वकार यूनिस
24 साल 157 दिन सकलैन मुश्ताक

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

421 शॉन पोलाक/ डेल स्टेन
390 मखाया एंटीनी
330 एलन डोनाल्ड
309 मोर्ने मोर्कल
291 जैक कैलिस

Open in app