अनुष्का शर्मा-सुनील गावस्कर के बीच विवाद में कूदे इरफान पठान, कर दिया 'लिटिल मास्टर' को सपोर्ट

आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा पर सुनील गावस्कर की टिप्पणी से हंगामा खड़ा हो गया था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 26, 2020 03:59 PM2020-09-26T15:59:20+5:302020-09-26T15:59:20+5:30

Irfan Pathan Reacts After Sunil Gavaskar Faced Criticism For Comment On Anushka Sharma | अनुष्का शर्मा-सुनील गावस्कर के बीच विवाद में कूदे इरफान पठान, कर दिया 'लिटिल मास्टर' को सपोर्ट

अनुष्का शर्मा-सुनील गावस्कर के बीच विवाद में कूदे इरफान पठान, कर दिया 'लिटिल मास्टर' को सपोर्ट

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का पर की थी टिप्पणी।अनुष्का शर्मा ने दिया था मुंहतोड़ जवाब।सुनील गावस्कर के सपोर्ट में उतरे इरफान पठान।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर उस वक्त विवाद में फंस गए जब उन्होंने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर विवादित टिप्पणी कर दी। इसके बाद मामला गर्माया और खुद अनुष्का ने गावस्कर को जवाब दिया।

आखिर क्या था पूरा मामला?

दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कप्तान कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैच के दौरान दो कैच छोड़ने के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी विफल रहे और महज पांच रन ही बना सके। कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर ने कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का को लेकर टिप्पणी कर दी।

गावस्कर ने कामेंट्री के दौरान कहा, ‘‘वह (कोहली) जानते हैं कि जितना अभ्यास करेंगे उतना बेहतर बनेंगे। जब लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की गेंदबाजी पर उन्होंने अभ्यास किया, हमने वीडियो देखी है, उससे कुछ नहीं होना है।’’

अनुष्का शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी गलत है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हैं और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हैं?"

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम इस पोस्ट को शेयर किया है।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम इस पोस्ट को शेयर किया है।

अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, "कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?' रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम जैंटलमैन के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।"

सुनील गावस्कर की सफाई

इस मामले पर गावस्कर ने इंडिया टुडे चैनल को सफाई देते हुए कहा, ‘‘सबसे पहले, मैं पूछना चाहूंगा कि मैं उसे (अनुष्का) कहां दोष दे रहा हूं, मैं उसे दोष नहीं दे रहा हूं। मैं केवल यह कह रहा हूं कि वीडियो में देखा गया कि वह विराट को गेंदबाजी कर रही थी। विराट ने इस लॉकडाउन अवधि में केवल इसी गेंदबाजी पर अभ्यास किया है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘यह टेनिस बॉल से मनोरंजक मुकाबला था, जिसमें लोगों को लॉकडाउन के दौरान समय गुजारने में मदद की। यह इतना ही है, अब इसमें मैं उसे विराट की विफलताओं के लिए कहां जिम्मेदार ठहरा रहा हूं। मैं सिर्फ यह कहने की कोशिश कर रहा था कि लॉकडाउन में विराट या किसी दूसरे क्रिकेटर को अभ्यास का मौका नहीं मिला। मेरी बातें महिला विरोधी नहीं थी। अगर किसी ने इसकी ऐसे व्याख्या की तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं।’’

इरफान पठान ने दिया साथ

इस पर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा कि, "हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करता हूं सुनील गावस्कर सर।"

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैच के दौरान दो कैच छोड़ने के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी विफल रहे और महज एक रन ही बना सके थे।

Open in app