IPL Auction 2022: विराट कोहली की टीम ने 10.75cr में हर्षल पटेल को खरीदा, केएल राहुल के साथ खेलेंगे दीपक हुड्डा

IPL Auction 2022: देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ रुपये में खरीदा है। पडिक्कल आरसीबी के लिए खेलते रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 12, 2022 02:17 PM2022-02-12T14:17:07+5:302022-02-12T14:26:41+5:30

IPL Auction 2022 virat kohli rcb Harshal Patel 10-75cr INR kl rahul laucknow deepak hooda | IPL Auction 2022: विराट कोहली की टीम ने 10.75cr में हर्षल पटेल को खरीदा, केएल राहुल के साथ खेलेंगे दीपक हुड्डा

हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये लिया है।

googleNewsNext
Highlightsडेविड मिलर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन नहीं मिले खरीदार है।कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा।पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा।

IPL Auction 2022:  इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी जारी है। दो दिन में 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बड़ा दांव खेला है। कोहली ने फिर से पटेल को टीम में जोड़ा है।

हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में, वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पौने नौ करोड़ में और बल्लेबाज नीतिश राणा को केकेआर ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा है।

लखनऊ टीम के लिए दीपक हुड्डा खेलेंगे। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन नहीं मिले खरीदार है।

भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के पहले दिन शनिवार को टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। अय्यर के आने से शाहरुख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है।

केकेआर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया है।

अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रूपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रुपये में खरीदा । भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रूपये में और क्विंटोन डिकॉक को लखनऊ जाइंट्स ने इसी दाम पर खरीदा। आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ में खरीदा है। 

Open in app