IPL 2024: मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े, CSK ने शेयर की तस्वीरें

IPL 2024: रचिन रवींद्र पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे जबकि सेंटनर ने 2019 सीज़न में पदार्पण किया था। मिचेल ने 2022 सीज़न में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 17, 2024 12:07 PM2024-03-17T12:07:27+5:302024-03-17T12:11:53+5:30

IPL 2024 Mitchell Santner Daryl Mitchell Rachin Ravindra Join Chennai Super Kings Camp | IPL 2024: मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े, CSK ने शेयर की तस्वीरें

मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े

googleNewsNext
Highlightsमिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेरचिन रवींद्र पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगेसीएसके का तैयारी शिविर 2 मार्च को शुरू हुआ था

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीज़न शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मिशेल सेंटनर, डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र पांच बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गए हैं। फ्रेंचाइजी के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने कीवी तिकड़ी के टीम में शामिल होने की तस्वीर साझा की। रचिन रवींद्र पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे जबकि सेंटनर ने 2019 सीज़न में पदार्पण किया था। मिचेल ने 2022 सीज़न में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। हालांकि डेरिल मिचेल केवल 2 मैच ही खेल सके, जिसमें उन्होंने 33 रन बनाए। 2023 सीज़न में मिचेल चोट लगने के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके।

सीएसके का तैयारी शिविर 2 मार्च को शुरू हुआ था।  इसमें रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी और प्रशांत सोलंकी जैसे खिलाड़ी चेपॉक में शिविर में शामिल हुए। हालांकि सीज़न की शुरुआत से पहले सीएसके को एक बड़ा झटका भी लगा है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के अंगूठे की सर्जरी के बाद कम से कम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सीएसके 22 मार्च को चेपॉक में आईपीएल 2024 के पहले गेम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलने उतरेगी। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि धोनी आईपीएल के 17वें सत्र के बाद इस प्रारूप को भी अलविदा कह देंगे।

Open in app