IPL 2023: आरसीबी ने 15 साल बाद किया ऐसा कारनामा, 2008 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने बोर्ड पर 126 रन लगाए। जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने ये मुकाबला 18 रन से जीता।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 2, 2023 11:06 AM2023-05-02T11:06:51+5:302023-05-02T11:08:29+5:30

IPL 2023: RCB did such a feat after 15 years broke its own record made in 2008 | IPL 2023: आरसीबी ने 15 साल बाद किया ऐसा कारनामा, 2008 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

15 साल बाद आरसीबी ने किया 126 रनों के छोटे से लक्ष्य का बचाव

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की15 साल बाद किया 126 रनों के छोटे से लक्ष्य का बचाव 2008 में भी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ आरसीबी ने 127 रनों के स्‍कोर को बचाया था

IPL 2023: आईपीएल में सोमवार को खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की। यह लो स्कोरिंग मैच था, इसके बावजूद आरसीबी 127 रनों के लक्ष्य को बचाने में सफल रही। लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एलएसजी 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 108 रन बना सकी और मुकाबला 18 रनों से हार गई।

126  रनों के छोटे से लक्ष्य का बचाव कर के आरसीबी ने एक नया कीर्तिमान बनाया और अपने ही 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 126 रन आरसीबी द्वारा बनाया गया सबसे कम टोटल है जिसे टीम ने डिफेंड किया। इससे पहले साल 2008 में भी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ आरसीबी ने 127 रनों के स्‍कोर को बचाया था। साल 2009 में आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ 134 रन और पंजाब के खिलाफ 146 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था। 

आरसीबी के बनाए 126 रनों में फॉफ डुप्‍लेसी के 40 गेंद पर 44 रन बनाए और विराट कोहली ने 30 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। छोटे स्‍कोर का पीछा करने लखनऊ के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 108 रन ही बना सकी। एलएसजी की ओर से सबसे ज्‍यादा रन कृष्णप्पा गौतम के बल्‍ले से आए, जिन्‍होंने 13 गेंद पर 23 रन बनाए।

इस मैच को विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के बीच हुई बहस के लिए भी जाना जाएगा। कोहली की एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर, खिलाड़ी अमित मिश्रा और नबीन उव हक से बहस हुई। नवीन उल हक इस हार को पचा नहीं पाए और मैच खत्म होने के बाद वो हाथ मिलाते हुए विराट कोहली से भिड़ गए। इसके बाद इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी विराट से जा भिड़े। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Open in app