IPL 2023 Final: जीटी ने सीएसके के खिलाफ आईपीएल फाइनल में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, साई सुदर्शन ने 47 गेंद में ठोके 96 रन

गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए, जो 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सात विकेट पर 208 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर से आगे निकल गया।

By रुस्तम राणा | Published: May 29, 2023 09:54 PM2023-05-29T21:54:38+5:302023-05-29T21:57:18+5:30

IPL 2023 Gujarat Titans records highest team total in IPL final against CSK | IPL 2023 Final: जीटी ने सीएसके के खिलाफ आईपीएल फाइनल में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, साई सुदर्शन ने 47 गेंद में ठोके 96 रन

IPL 2023 Final: जीटी ने सीएसके के खिलाफ आईपीएल फाइनल में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, साई सुदर्शन ने 47 गेंद में ठोके 96 रन

googleNewsNext
Highlightsगुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए 2016 के फाइनल में आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सात विकेट पर 208 रन बनाया थासाई सुदर्शन (96) ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस ने सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के निर्णायक मुकाबले के दौरान आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए, जो 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सात विकेट पर 208 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर से आगे निकल गया।

डिफेंडिंग चैंपियन ने बी. साई सुदर्शन की 47 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी की मदद से रिद्धिमान साहा के अर्धशतक और कप्तान हार्दिक पंड्या के लेट कैमियो के दम पर चुनौतीपूर्ण 200 रनों के पार का स्कोर खड़ा किया। सीएसके को पांचवें आईपीएल खिताब की तलाश में बल्लेबाजी करने के लिए आने पर रिकॉर्ड रन-चेज़ का सामना करना पड़ेगा।

सुदर्शन ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। जबकि साहा ने 39 गेंद में 54 रन का योगदान दिया। जबकि ओरेंज कैप होल्डर गिल ने 20 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसी प्रकार कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 21 रन बनाए।  सीएसके की तरफ से पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जडेजा और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले प्लेऑफ़ में, सीएसके ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्वालीफ़ायर 1 में जीटी को 15 रन से हराया था। दिलचस्प बात यह है कि इस साल टूर्नामेंट का पहला मैच भी दोनों पक्षों के बीच खेला गया था। जीटी ने उस खेल में सीएसके को पांच विकेट से हरा दिया था।

Open in app