IPL 2022: केवल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान चले, 49 गेंद, 54 रन, 7 चौके और एक छक्का, कोलकाता के सामने 153 का लक्ष्य

IPL 2022: आखिरी ओवरों में रियान पराग ने 12 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2022 10:02 PM2022-05-02T22:02:15+5:302022-05-02T22:03:16+5:30

IPL 2022 rr Sanju Samson Top Performer knock of 54 off 49 deliveries 7 fours and 1 six target 153 kkr | IPL 2022: केवल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान चले, 49 गेंद, 54 रन, 7 चौके और एक छक्का, कोलकाता के सामने 153 का लक्ष्य

पांचवें ओवर में जोस बटलर (25 गेंद में 22 रन) ने और संजू सैमसन ने चौके जड़े।

googleNewsNext
Highlightsसंजू सैमसन ने 49 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।केकेआर के लिए टीम साउदी ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट लिये।उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिये।

IPL 2022: कप्तान संजू सैमसन (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 152 रन बनाये। सैमसन ने 49 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

आखिरी ओवरों में रियान पराग ने 12 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया। केकेआर के लिए टीम साउदी ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट लिये।

उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और उमेश ने तीसरा ओवर मेडन डालते हुए देवदत्त पडिक्कल (दो रन) का विकेट चटकाया।

इस गेंदबाज के पांचवें ओवर में जोस बटलर (25 गेंद में 22 रन) ने और संजू सैमसन ने चौके जड़े।  सैमसन ने पावर प्ले की आखिरी गेंद पर केकेआर के लिए पदार्पण कर रहे हरफनमौला अनुकूल रॉय के खिलाफ छक्का जड़ा जिससे छह ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 38 रन हो गया।

केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार लय में चल रहे बटलर के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये साउदी को हुआ। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बटलर ने बाउंड्री के पास शिवम मावी को कैच थमा दिया। इसके बाद सैमसन ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा लेकिन टीम की रन गति ज्यादा नहीं बढ़ा सके।

बायें हाथ के स्पिनर अनुकूल ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर टीम में वापसी कर रहे करुण नायर (13) को पवेलियन की राह दिखायी।  सैमसन ने इसी ओवर में 38 गेंद में सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया जबकि क्रीज पर आये रियान पराग ने छक्के के साथ ओवर को खत्म किया।

पराग ने 17वें ओवर में साउदी की गेंद को दर्शकों के पास भेजा लेकिन अगली ही गेंद पर डीप मिडविकेट पर अनुकूल को कैच थमा बैठे। अगले ओवर की पहली गेंद पर मावी ने सैमसन को चलता कर केकेआर को बड़ी सफलता दिलायी। शिमरोन हेटमायर ने 19वें ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर छक्का लगाकर रन गति को तेज किया। राजस्थान ने साउदी के इस ओवर से 20 रन बटोरे। आखिरी ओवर में मावी ने सिर्फ 10 रन खर्च किये। 

Open in app