IPL 2022: चहल ने सीजन की पहली हैट्रिक सहित झटके 5 विकेट, KKR के खिलाफ कमाल, राजस्थान रॉयल्स 7 रन से जीता, जीत का 'चौका' 

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हराया।युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में पहली बार 5 विकेट हासिल किया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 18, 2022 11:38 PM2022-04-18T23:38:58+5:302022-04-18T23:47:39+5:30

IPL 2022 Rajasthan Royals won 7 runs Yuzvendra Chahal 5-40 first 5-for IPL 21st hat-trick see video | IPL 2022: चहल ने सीजन की पहली हैट्रिक सहित झटके 5 विकेट, KKR के खिलाफ कमाल, राजस्थान रॉयल्स 7 रन से जीता, जीत का 'चौका' 

 युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में पहली बार 5 विकेट हासिल किया।

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराकर जीत का 'चौका' लगाया।युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में पहली बार हैट्रिक लिया।राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 217 रन बनाए।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराकर जीत का 'चौका' लगाया। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में पहली बार 5 विकेट हासिल किया। चहल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट निकाले। कोलकाता से जीत छीन ली। चहल ने अंतिम ओवर में 4 विकेट निकाले। कोलकाता टीम 210 पर आउट हो गई।

युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में पहली बार हैट्रिक लिया। जोस बटलर के इंडियन प्रीमियर लीग 15 के दूसरे शतक से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 217 रन बनाए। बटलर ने 61 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों से 103 रन की पारी खेलने के अलावा देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। शिमरोन हेटमायर ने अंत में 13 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली।

नाइट राइडर्स की ओर से 150वां आईपीएल मैच खेल रहे सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए। पैट कमिंस चार ओवर में 50 जबकि उमेश यादव ने 44 रन लुटाए। कमिंस को एक विकेट मिला जबकि उमेश के खाते में कोई विकेट नहीं आया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स को बटलर ने पडिक्कल के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई। बटलर पहले दो ओवर शांत रहे जिसमें एकमात्र बाउंड्री पडिक्कल के बल्ले से निकली। बटलर ने इसके बाद तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने उमेश यादव की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद शिवम मावी (34 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा।

रॉयल्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 60 रन जोड़े। पडिक्कल ने सातवें ओवर में पैट कमिंस पर लगातार दो चौके मारे जबकि बटलर ने भी इस तेज गेंदबाज पर सीधा चौका जड़कर सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पडिक्कल ने नारायण पर अपना पहला छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।

बटलर को इसके बाद सैमसन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। टीम के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। सैमसन ने आते ही मावी पर लगातार दो चौके जड़े जबकि बटलर ने भी कमिंस पर दो चौके मारे। सैमसन ने चक्रवर्ती और उमेश पर छक्के जड़े लेकिन आंद्रे रसेल (29 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर मावी को कैच दे बैठे।

उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। बटलर ने कमिंस की फुलटॉस को छह रन के लिए भेजकर 59 गेंद में मौजूदा सत्र का दूसरा और आईपीएल करियर का तीसरा शतक पूरा किया। बटलर हालांकि कमिंस के इसी ओवर में गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर चक्रवर्ती को कैच दे बैठे। नारायण ने इसके बाद रियान पराग (05) जबकि मावी ने करूण नायर (03) को पवेलियन भेजकर रन गति पर अंकुश लगाया। रसेल के पारी के अंतिम ओवर में हेटमायर ने दो छक्के और एक चौका लगाया। 

Open in app