IPL 2021: दो विकेटकीपर कप्तान में टक्कर, दोनों टीम के बीच 25 मैच खेले गए, धोनी 15 जीत के साथ आगे, आठ बार फाइनल खेला है चेन्नई

IPL 2021: दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 9, 2021 08:16 PM2021-10-09T20:16:00+5:302021-10-09T20:20:29+5:30

IPL 2021 Qualifier 1 DC vs CSK Head to Head 25 Full squads Updates ms dhoni 15 rishab pant 10 | IPL 2021: दो विकेटकीपर कप्तान में टक्कर, दोनों टीम के बीच 25 मैच खेले गए, धोनी 15 जीत के साथ आगे, आठ बार फाइनल खेला है चेन्नई

चेन्नई अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुका है जिनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है।

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनायी है।12 आईपीएल में हिस्सा लिया है उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में आखिरी खिताबी पर कब्जा किया था।

IPL 2021: ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का सामना रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के क्वालीफायर 1 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा।

दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है। कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाये रखी थी। चेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनायी है।

उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है। हालांकि आखिर में लगातार तीन मैच गंवाना उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नागवार गुजरा होगा। दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा।

दिल्ली ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस बार तालिका में शीर्ष पर है। इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में आखिरी खिताबी पर कब्जा किया था। चेन्नई अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुका है जिनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है।

हेड टू हेड

खेले गए मैच: 25

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी): 10

चेन्नई सुपर किंग्स: 15

टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्किया, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

कप्तान धोनी जानते हैं कि वह लंबे समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने 14 मैचों में केवल 96 रन बनाये। आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना भी 12 मैचों में 160 रन ही बना पाये लेकिन उनके पास गायकवाड़ (533 रन) और डुप्लेसिस (546 रन) जैसे बल्लेबाज है जिन्होंने टीम को अक्सर ठोस शुरुआत दिलायी है।

जडेजा (227) अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते रहे हैं। इसी तरह से शार्दुल ठाकुर (14 मैचों में 18 विकेट) गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे है लेकिन ड्वेन ब्रावो (12 विकेट) हमेशा की तरह उपयोगी योगदान देने के लिये तत्पर रहते हैं। हेजलवुड फॉर्म हासिल नहीं कर पाये थे लेकिन धोनी ने उन पर भरोसा बनाये रखा।

दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग चरण में 10 मैच जीते लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा। पृथ्वी सॉव (401 रन) और शिखर धवन (544 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन यूएई चरण में उसके बल्लेबाज दबदबा नहीं बना पाये। कप्तान ऋषभ पंत (362 रन) टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये। मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम का संतुलन गड़बड़ाया।

शिमरोन हेटमायर ने डेथ ओवरों में अच्छी भूमिका निभायी लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया। दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है। अवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कैगिसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिच नोर्किया (नौ विकेट) ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभायी है।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app