IPL 2021: नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की धमाकेदार बल्लेबाजी, हैदराबाद को जीत के लिए बनाने होंगे 188 रन

Hyderabad vs Kolkata, 3rd Match: अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एक समय पर 200 के पार जा रही केकेआर 20 ओवर में 187 रन ही बना पाई।

By अमित कुमार | Published: April 11, 2021 09:08 PM2021-04-11T21:08:04+5:302021-04-11T21:34:24+5:30

IPL 2021 Hyderabad vs Kolkata nitish rana and rahul tripathi help 188 runs | IPL 2021: नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की धमाकेदार बल्लेबाजी, हैदराबाद को जीत के लिए बनाने होंगे 188 रन

नितीश राणा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsराशिद खान और मोहम्मद नबी ने हैदराबाद के लिए कमाल की गेंदबाजी की।नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर के लिए अर्धशतक जड़ा।राशिद खान इस सीजन हैदराबाद के लिए इस सीजन बेहद अहम साबित हो सकते हैं।

SRH vs KKR, 3rd Match, Indian Premier League 2021: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और डॉनी बेयरस्टो को एक अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। हैदराबाद की ओर से राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने नाम किया। 

नितीश राणा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। राशिद खान ने अपनी बेजोड़ गुगली में शुभमन गिल को फंसा कर बोल्ड कर दिया। शुभमन गिल ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने भी अर्धशतक जड़ने का काम किया। नटराजन की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने राहुल त्रिपाठी का कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा। 

राहुल त्रिपाठी ने 53 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने अपने आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल को आउट कर केकेआर को बड़े स्कोर बनाने से रोक दिया। मोहम्मद नबी ने दो गेंदों पर नीतीश राणा और कप्तान इयोन मॉर्गन का विकेट झटकने का काम किया।  पिछले सत्र में केकेआर के सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के समान अंक थे। केकेआर हालांकि रन रेट में पिछड़ गया और लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाया था। 

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच रविवार को खेले गये मैच का स्कोर इस प्रकार रहा...

केकेआर पारी 
नीतिश राणा का शंकर बो नबी 80 
शुभमन गिल बो राशिद खान 15 
राहुल त्रिपाठी का साहा बो नटराजन 53 
आंद्रे रसेल का पांडे बो राशिद 05 
इयोन मोर्गन का समद बो नबी 02 
दिनेश कार्तिक नाबाद 22 
शाकिब अल हसन का समद बो भुवनेश्वर 03 

अतिरिक्त: 07 कुल: 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन विकेट पतन: 1-53, 2-146, 3-157, 4-160, 5-160, 6-187 गेंदबाजी: भुवनेश्वर 4-0-45-1 संदीप शर्मा 3-0-35-0 नटराजन 4-0-37-1 नबी 4-0-32-2 राशिद 4-0-24-2 शंकर 1-0-14-0 

Open in app