IPL 2021: सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने युवा बल्लेबाज की तारीफ की, कहा-पारी यादगार, हमेशा भरोसा पर खरा उतरा

IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम ब्रावो (25 रन पर तीन विकेट) और दीपक (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2021 02:37 PM2021-09-20T14:37:04+5:302021-09-20T14:40:07+5:30

IPL 2021 CSK coach Stephen Fleming Ruturaj Gaikwad absorbed pressure well his innings vs MI was special | IPL 2021: सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने युवा बल्लेबाज की तारीफ की, कहा-पारी यादगार, हमेशा भरोसा पर खरा उतरा

गायकवाड़ के नाबाद 88 रन की मदद से चेन्नई ने छह विकेट पर 156 रन बनाये।

googleNewsNext
Highlightsमुंबई की ओर से सौरभ तिवारी (40 गेंद में नाबाद 50, पांच चौके) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।चेन्नई सुपरकिंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रन की पारी खेली। रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और नौ चौके मारे।

IPL 2021: सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्धशतक के बाद ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर तूफानी गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि उसने दबाव का बखूबी सामना करके शानदार पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने आईपीएल के पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया। गायकवाड़ के नाबाद 88 रन की मदद से चेन्नई ने छह विकेट पर 156 रन बनाये।

एक समय पर उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था लेकिन गायकवाड़ ने पारी को संभाला। फ्लेमिंग ने कहा ,‘आज की पारी खास थी। बड़े स्कोर वाले मैच में बड़ी पारी खेलना अच्छा होता है लेकिन इस तरह के मैच में ऐसी पारी खेलकर टीम को मैच में बने रहने का मौका देना और भी खास है।’ 

उन्होंने कहा ,‘उसने दबाव का बखूबी सामना किया और रनगति को बढ़ाया। उसकी पारी की बदौलत ही हम दबाव बनाने में कामयाब रहे। उसकी पारी यादगार थी।’ कोच ने कहा ,‘हमने उस पर हमेशा भरोसा किया है। पिछली बार भी कोरोना से उबरने के तुरंत बाद वह टीम में था। शायद जल्दबाजी थी लेकिन यह बताता है कि टीम को उसकी क्षमता पर कितना भरोसा है।’

बल्लेबाज अंबाती रायुडू मैच में चोट लगने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर को गेंदबाजी के दौरान चोट आई। उनकी फिटनेस के बारे में फ्लेमिंग ने कहा ,‘रायुडू का एक्स रे ठीक आया है। मामूली खरोंच थी। हमें डर था कि कहीं हड्डी तो नहीं टूटी लेकिन ऐसा नहीं है। दीपक का आकलन कल किया जायेगा। उम्मीद है कि दोनों फिट होंगे।’ 

मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिये रविंद्र जडेजा से पहले आये और कोच ने कहा कि मैच के हालात को देखकर यह फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा ,‘मैच को देखकर यह फैसला लिया गया । भारत में हमें अच्छी शुरुआती मिलती रही और हमारा फोकस दायें बायें संयोजन पर था। यहां हालात अलग थे और कप्तान खुद जिम्मेदारी लेना चाहते थे ।यह फैसला हालात देखकर किया गया।’

Open in app