IPL 2020, RCB vs SRH, Match Preview & Dream11: प्लेऑफ की दहलीज पर आरसीबी, जानिए क्या हो सकती है संभावित टीम

IPL 2020, RCB vs SRH, Match Preview & Dream11: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 52वां मैच खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 31, 2020 04:08 PM2020-10-31T16:08:06+5:302020-10-31T16:08:06+5:30

IPL 2020, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad, Match Preview & Dream11: | IPL 2020, RCB vs SRH, Match Preview & Dream11: प्लेऑफ की दहलीज पर आरसीबी, जानिए क्या हो सकती है संभावित टीम

IPL 2020, RCB vs SRH, Match Preview & Dream11:

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी-हैदराबाद के बीच सीजन का 52वां मैच।प्लेऑफ की दहलीज पर आरसीबी।सनराइजर्स के अभी 12 मैचों में 10 अंक।

लगातार दो हार से आहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा, लेकिन विराट कोहली की टीम के लिये यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से उत्साह से ओतप्रोत है।

अभी केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है। उसने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करके उसके समीकरण भी बिगाड़ दिये। चेन्नई को छोड़कर बाकी छह टीमें दौड़ में बनी हुई हैं। इनमें आरसीबी और सनराइजर्स भी शामिल हैं। चेन्नई और मुंबई से पिछले दो मैच गंवाने के बावजूद अंकतालिका में आरसीबी अभी सनराइजर्स से बेहतर स्थिति में है।

आरसीबी को प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिये सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा। अपने दोनों मैच गंवाने के बाद भी आरसीबी के 14 अंक रहेंगे और वह तब भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर सकता है लेकिन इसके लिये उसे अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी। वैसे अंतिम दो मैचों में हार पर आरसीबी का नेट रन रेट प्रभावित होगा और ऐसे में वह बाहर हो सकता है।

सनराइजर्स के अभी 12 मैचों में 10 अंक हैं। उसे नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिये बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। सनराइजर्स को आरसीबी के बाद मुंबई का सामना करना है। सनराइजर्स के लिये दोनों मैचों में जीत भी पर्याप्त नहीं है। उसे यह उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी, दिल्ली (दोनों 14) और किंग्स इलेवन पंजाब (12 अंक) में से कोई 16 अंक तक नहीं पहुंच पाये।

ऐसी स्थिति में सनराइजर्स बेहतर रन रेट पर प्लेऑफ में पहुंच सकता है। अगर प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी को लगातार दो हार के बाद अब संभलकर खेलने की जरूरत है। इन हार से निश्चित तौर पर उसका मनोबल गिरा होगा। चेन्नई ने कोहली की टीम को आठ विकेट से तो मुंबई ने पांच विकेट से हराया था। आरसीबी की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष है। उसके बल्लेबाजी विभाग में कोहली, युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स और आरोन फिंच जैसे बल्लेबाज है।

पिछले मैच में फिंच की जगह जोश फिलिप को लिया गया था जिन्होंने 33 रन बनाये। टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे, गुरकीरत मान, क्रिस मॉरिस को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। नवदीप सैनी के चोटिल होने से टीम की गेंदबाजी प्रभावित हुई है। डेल स्टेन फिर से प्रभाव नहीं छोड़ पाये और उनकी जगह इसुरु उदाना को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। दूसरी तरफ से सनराइजर्स ने दिल्ली पर 88 रन से बड़ी जीत दर्ज की और वह यह फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

कप्तान डेविड वॉर्नर (66) और ऋद्धिमान साहा (87) ने पहले विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी की जबकि मनीष पांडे ने 44 रन बनाये। गेंदबाजी में राशिद खान अपना कमाल दिखा रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ सात रन देकर तीन विकेट लिये। राशिद के अलावा संदीप शर्मा और टी नटराजन ने भी प्रभाव छोड़ा।

Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad: Probable Playing 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोशुआ फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, डीन स्टेन / इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad: My Dream11 Team

विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, जोशुआ फिलिप, एबी डिविलियर्स

बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, मनीष पांडे

ऑलराउंडर: जेसन होल्डर

गेंदबाज: राशिद खान, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app