IPL 2020: 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी चेन्नई सुपरकिंग्स, टीम के साथ नहीं जाएंगे हरभजन सिंह

CSK, IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2020 के लिए 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी, स्टार स्पिनर हरभजसन सिंह टीम के साथ नहीं जाएंगे यूएई, जानें क्यों

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 20, 2020 01:45 PM2020-08-20T13:45:46+5:302020-08-20T13:45:46+5:30

IPL 2020: CSK to leave for UAE on August 21, Harbhajan Singh to join a bit later | IPL 2020: 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी चेन्नई सुपरकिंग्स, टीम के साथ नहीं जाएंगे हरभजन सिंह

धोनी की अगुवाई में सीएसके की टीम 21 अगस्त को होगी यूएई रवाना

googleNewsNext
Highlightsधोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 21 अगस्त को यूएई रवाना होगीचेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के साथ हरभजन सिंह नहीं जाएंगे, वह बाद में टीम से जुड़ेंगे

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2020 के लिए 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी। टीम का उद्देश्य बायो-सिक्योर वातावरण में टूर्नामेंट की तैयारी करना है। 

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्नाथन ने इस बात की पुष्टि की है कि चेन्नई की टीम 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी। एमएस धोनी की टीम वर्तमान में एक छोटे ट्रेनिंग कैंप के लिए चेपॉक में है। 

21 अगस्त को यूएई रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का दो कोरोना वायरस टेस्ट हुआ है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

हरभजन सिंह सीएसके टीम के साथ नहीं जाएंगे यूएई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हरभजन सिंह यूएई जाने वाली टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। विश्नावथन ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, हरभजन हमारे साथ यूएई नहीं जा रहे हैं, लेकिन वह टीम के साथ बाद में जुड़ेंगे। उनकी कुछ पारिवारिक समस्या है और इसीलिए वह थोड़े दिन रुक रहे हैं।'  

ये पूछे जाने पर कि क्या खिलाड़ियों के परिवार और फैंस को यूएई आने की इजाजत होगी। विश्वनाथन ने कहा, 'नहीं, परिवारों को यात्रा की इजाजत नहीं होगी। इस बार फैंस भी नहीं आ रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन ग्रुप के साथ वर्चुअल एंगेजमेंट होगी।' ये पूछे जाने पर कि क्या विश्वनाथन यूएई जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि वह यूएई जाने की योजना तो बना रहे हैं, लेकिन वह बाद में जाएंगे।'

कोरोना से सुरक्षा के लिए टीमों और खिलाड़ियों को बायो-सिक्योर वातावरण में रहने के लिए क्या करना है, इसके लिए बीसीसीआई ने एक सख्त गाइडलाइंस जारी की है। टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है क्योंकि भारत में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों ने इसका यहां आयोजन मुश्किल कर दिया है। 

आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था। बाद में टी20 वर्ल्ड कप के अगले साल तक के लिए टलने के बाद इसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में कराया जा रहा है। यूएई इससे पहले 2014 में भी आईपीएल के आधे टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है। 

Open in app