IPL 2020: आरसीबी-हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच में खेले 8 'कप्तान', क्या आप जानते हैं?

आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 7, 2020 04:10 PM2020-11-07T16:10:51+5:302020-11-07T18:04:43+5:30

IPL 2020: 8 captains or former captains in Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore, Eliminator match | IPL 2020: आरसीबी-हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच में खेले 8 'कप्तान', क्या आप जानते हैं?

आरसीबी की कमान विराट कोहली, जबकि की कप्तानी हैदराबाद की डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद-आरसीबी के बीच खेला गया एलिमिनेटर मैच।हैदराबाद ने जीत के साथ क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया।एक ही मैच में खेले 8 'कप्तान' या 'पूर्व कप्तान'।

आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।  

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

एक ही मैच में खेले 8 'कप्तान' या 'पूर्व कप्तान'

इस मैच में खास बात ये रही कि दोनों टीमों की ओर से खेले कुल 22 खिलाड़ियों में से 8 कप्तान या फिर पूर्व कप्तान रह चुके हैं। यानी दोनों टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं थी।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/david-warner/'>डेविड वॉर्नर</a> आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।
डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की प्लेइंग इलेवन:  

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जांपा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

आरसीबी की ओर से खेले 3 दिग्गज

आरसीबी की ओर से विराट कोहली एक ओर जहां फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की कमान भी उनके ही हाथों में हैं। उनके अलावा आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम में सीमित ओवरों के कप्तान हैं। अब बात अगर एबी डिविलियर्स की करें, तो वह साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं।

आरसीबी इस सीजन प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी।
आरसीबी इस सीजन प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी।

हैदराबाद की ओर से 5 'कप्तान' या 'पूर्व कप्तान'

नजर अगर हैदराबाद की टीम पर डालें, तो इसमें एक ओर जहां डेविड वॉर्नर के हाथों में फ्रेंचाइजी की कमान हैं, वहीं दूसरी तरफ वह ऑस्ट्रेलिया टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं। उनके अलावा केन विलियम्सन फिलहाल न्यूजीलैंड, जबकि जेसन होल्डर वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अब बात अगर राशिद खान की करें, तो वह विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान के कप्तान रहे हैं, जबकि प्रियम गर्ग ने अंडर 19 विश्व कप-2019 में टीम इंडिया की कमान संभाली है।

Open in app