IPL 2019: चेन्नई की जीत के बाद रैना का बयान, 'धोनी के क्रीज पर होने से ही विपक्षी टीमें दबाव में आ जाती हैं'

Suresh Raina on MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि एमएस धोनी की क्रीज पर मौजदूगी से ही विपक्षी टीम में काफी दबाव में आ जाती हैं

By भाषा | Published: May 2, 2019 01:19 PM2019-05-02T13:19:28+5:302019-05-02T13:22:50+5:30

IPL 2019: When Dhoni comes to the crease pressure is created for other teams, says Suresh Raina after csk win over DC | IPL 2019: चेन्नई की जीत के बाद रैना का बयान, 'धोनी के क्रीज पर होने से ही विपक्षी टीमें दबाव में आ जाती हैं'

धोनी ने दिल्ली के खिलाफ चेन्नई के लिए खेली 22 गेंदों में 44 रन की पारी

googleNewsNext

चेन्नई, दो मई: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि एमएस धोनी की मौजूदगी भर से विरोधी टीमों पर दबाव बन जाता है और धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी पूरी करना मुश्किल होगा। धोनी ने इस सत्र में बीमार होने के कारण चेन्नई के लिये दो मैच नहीं खेले।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोनों मैचों में चेन्नई को पराजय झेलनी पड़ी। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी ने 22 गेंद में नाबाद 44 रन बनाये जिसकी मदद से चेन्नई ने 80 रन से जीत दर्ज की। यह पूछने पर कि धोनी की गैरमौजूदगी में कप्तानी करना कितना मुश्किल था, रैना ने कहा, 'धोनी को बतौर कप्तान खोना कोई मसला नहीं है लेकिन बतौर बल्लेबाज उनके नहीं होने से मुश्किल होती है। हैदराबाद और मुंबई के खिलाफ यही हुआ।'

उन्होंने कहा, 'वह क्रीज पर होते हैं तो विरोधी टीमें वैसे ही दबाव में आ जाती हैं। वह नहीं होते हैं तो फर्क हम सभी ने देखा।' उन्होंने संकेत दिये कि धोनी के नहीं रहने पर वह कप्तानी की बागडोर संभाल सकते हैं। रैना ने कहा, 'पिछले कुछ साल में बतौर बल्लेबाज और टीम मेंटर के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके संन्यास लेने पर शायद मैं कप्तानी कर सकता हूं लेकिन जब तक वह चाहें चेन्नई के लिये खेलते रहेंगे। आप उन्हें और चेन्नई को जानते हैं।'

इस मैच में सुरेश रैना की 37 गेंदों में 59 और धोनी की 22 गेंदों में 44 रन की पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 179/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 16.2 ओवर में 99 के स्कोर पर सिमट गई और चेन्नई ने मैच 80 रन से जीत लिया।

Open in app