IPL 2019: गंभीर ने कहा, 'कोहली चतुर कप्तान नहीं', गांगुली ने कहा, 'विराट कप्तान बनने के हकदार'

Sourav Ganguly: गंभीर ने कहा है कि विराट चतुर कप्तान नहीं हैं, जबकि सौरव गांगुली ने कहा है कि कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और कप्तान बनने के हकदार हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 20, 2019 01:06 PM2019-03-20T13:06:51+5:302019-03-20T13:13:02+5:30

IPL 2019: Virat Kohli deserves to be captain of RCB for whatever period of time, Says Sourav Ganguly | IPL 2019: गंभीर ने कहा, 'कोहली चतुर कप्तान नहीं', गांगुली ने कहा, 'विराट कप्तान बनने के हकदार'

विराट कोहली 2013 से कर रहे हैं आरसीबी की कप्तानी

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में आईपीएल 2019 सीजन के लिए कौन सी टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार का आकलन करते हुए कहा कि एमएस धोनी और रोहित शर्मा की टीमें इस बार फिर से खिताब की दावेदारी होंगी, लेकिन विराट कोहली एक 'चतुर' कप्तान नहीं हैं। लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाने से इनकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही आरसीबी की किस्मत पलट देंगे। 

गंभीर ने कहा था, 'ऐसे लोग हैं जो ट्रॉफी तीन बार जीत चुके हैं। एमएस धोनी और रोहित शर्मा। ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें (कोहली) अभी लंबा रास्ता तय करना है। आप उनकी तुलना धोनी और रोहित से नहीं कर सकते हैं।'

गंभीर ने कहा, वह आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और सात-आठ सालों से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। वह बहुत भाग्यशाली रहे हैं और उन्हें फ्रेंचाइजी को शुक्रिया अदा करना चाहिए जिसने उन्हें बरकरार रखा। क्योंकि ज्यादा कप्तानों को इतना मौका नहीं मिला अगर उन्होंने टूर्नामेंट न जीता हो।' 

गांगुली ने किया 'कप्तान' कोहली का समर्थन

हालांकि गांगुली, जो खुद अपनी कप्तानी में कभी केकेआर को खिताब नहीं जिता पाए थे, ने 'कप्तान' कोहली की जमकर तारीफ की और कहा वह आरसीबी की कप्तानी करने के पूरी तरह हकदार हैं।

गांगुली ने कहा, अगर आप विराट कोहली के बारे में और उन्हें कप्तान के तौर पर बरकरार रखने के बारे में बात करें, तो देखिए उन्होंने क्या किया है। उन्होंने खेल के हर फॉर्मेट में उन्होंने बैट से क्या किया है। एकदम चैंपियन। और वह किसी भी अवधि के लिए आरसीबी के कप्तान बनने के हकदार हैं। मुझे यकीन है कि वह इसे (खिताब न जीतने को) बदल देंगे।

विराट कोहली ने 2013 से आरसीबी की कप्तानी करना शुरू किया है और वह तब से खिताब जीतने की कोशिश में अपनी टीम में कई बदलाव करते रहे हैं, लेकिन अब तक आरसीबी एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।

Open in app