IPL 2019: विराट कोहली इस खास रिकॉर्ड से सिर्फ 46 रन दूर, रैना को पीछे छोड़ नया इतिहास रचने का मौका

Virat Kohli: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान सुरेश रैना के बाद ये खास रिकॉर्ड बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने को होगा मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2019 10:03 AM2019-03-28T10:03:35+5:302019-03-28T10:03:35+5:30

IPL 2019: Virat Kohli 46 runs away from completing his 5000 runs in IPL | IPL 2019: विराट कोहली इस खास रिकॉर्ड से सिर्फ 46 रन दूर, रैना को पीछे छोड़ नया इतिहास रचने का मौका

कोहली अपने 5000 आईपीएल रन बनाने से 46 रन हैं दूर

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली आईपीएल में 5000 रन बनाने से महज 46 रन दूरसुरेश रैना के बाद बनेंगे ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाजविराट कोहली ने अब तक 164 आईपीएल मैचों में 4954 रन बनाए हैं

अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजरें गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज करने पर होगी। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

कोहली को आईपीएल इतिहास में 5000 रन पूरा करने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 46 रन की जरूरत है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना आरसीबी के खिलाफ ही इस सीजन के 23 मार्च को खेले गए पहले मैच के दौरान 5000 रन बनाने वाले पहले आईपीएल इतिहास में बल्लेबाज बने थे। 

आईपीएल में अपने 5000 रन से 46 रन दूर हैं कोहली

2008 में आरसीबी से यूथ क्रिकेटर के रूप में जुड़े कोहली ने इसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह अब तक 164 आईपीएल मैचों में 38.10 के औसत से 4954 रन बना चुके हैं। 

30 वर्षीय विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में अब तक 4 शतक और 34 अर्धशतक जड़ चुके हैं। संयोग से उनके ये चारों शतक 2016 के आईपीएल में ही बने थे, उस सीजन में कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बना दिए थे।

भले ही कोहली आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाला पहला बल्लेबाज बनने की रेस में सुरेश रैना से पिछड़ गए हों लेकिन उनके पास आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रैना ने जहां इस रिकॉर्ड के लिए 177 मैच खेले तो वहीं कोहली ने अब तक 164 मैच ही खेले हैं। 

लेकिन जहां तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने की बात है तो अब तक कोहली की टीम आरसीबी एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। कोहली 2013 से ही आरसीबी के कप्तान हैं और उनकी नजरें इस बार खिताबी जीत के इस सूखे को खत्म करने पर होंगी।

आईपीएल में कोहली की कप्तानी पर कई बार सवाल भी उठे हैं, लेकिन आरसीबी फ्रेंचाइजी ने हमेशा ही उन पर भरोसा जताया। अब विराट कोहली के पास गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने 5000 आईपीएल रन पूरे करने का मौका होगा।

Open in app