IPL 2019, RCB vs KXIP: पंजाब-आरसीबी के बीच देखने को मिली है कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

IPL 2019, RCB vs KXIP, Match Prediction: किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 12 में पंजाब, जबकि 11 में बैंगलोर ने जीत दर्ज की है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 24, 2019 07:35 AM2019-04-24T07:35:11+5:302019-04-24T07:35:11+5:30

IPL 2019, Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab, Match Prediction: | IPL 2019, RCB vs KXIP: पंजाब-आरसीबी के बीच देखने को मिली है कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओत-प्रोत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में एक रन से हराया और वह इस लय को कायम रखना चाहेगी। पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी ने एक रन से जीत दर्ज की, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। विराट कोहली की टीम अब आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी। 

एबी डिविलियर्स और कोहली बल्ले से उतने सफल नहीं रहे और अब बड़ा स्कोर बनाने की जुगत में होंगे। पंजाब के खिलाफ पहले चरण के मैच में डिविलियर्स ने नाबाद 59 और कोहली ने 67 रन बनाए थे। डेल स्टेन के आने के बावजूद गेंदबाजी आरसीबी की कमजोर कड़ी बनी हुई है। पिछले मैच में ही धोनी ने जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उमेश यादव के आखिरी ओवर में 25 रन बना लिए। वह सिर्फ एक रन से चूक गए जब विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने शरदुल ठाकुर को रन आउट कर दिया। यह इस सत्र में दस मैचों में आरसीबी की तीसरी जीत थी। कोहली एंड कंपनी इस सत्र में पंजाब के खिलाफ एक और जीत दर्ज करना चाहेगी, जो दस अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। आर अश्विन की टीम को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दो रन से हराया था।

अब क्रिस गेल, केएल राहुल और डेविड मिलर आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। मोहम्मद शमी और अश्विन पंजाब के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अंकित राजपूत, सैम कुरेन, हार्डस विलोन और एंड्रयू टाये पंजाब की गेंदबाजी को गहराई देते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 12 में पंजाब, जबकि 11 में बैंगलोर ने जीत दर्ज की है। ये हैं अब तक के सभी नतीजे...

5 मई 2008: किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच।
12 मई 2008: किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 विकेट से जीता मैच।
24 अप्रैल 2009: किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 विकेट से जीता मैच।
1 मई 2009: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 रन से जीता मैच।
16 मार्च 2010: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीता मैच।
2 अप्रैल 2010: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 विकेट से जीता मैच।
6 मई 2011: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 85 रन से जीता मैच।
17 मई 2011: किंग्स इलेवन पंजाब ने 111 रन से जीता मैच।
20 अप्रैल 2012: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 विकेट से जीता मैच।
2 मई 2012: किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट से जीता मैच।
6 मई 2013: किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच।
14 मई 2013: किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 विकेट से जीता मैच।
28 अप्रैल 2014 किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 विकेट से जीता मैच।
9 मई 2014: किंग्स इलेवन पंजाब ने 32 रन से जीता मैच।
6 मई 2015: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 138 रन से जीता मैच।
13 मई 2015: किंग्स इलेवन पंजाब ने 22 रन से जीता मैच।
9 मई 2016: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 रन से जीता मैच।
18 मई 2016: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 82 रन से जीता मैच।
10 अप्रैल 2017: किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 विकेट से जीता मैच।
5 मई 2017: किंग्स इलेवन पंजाब ने 16 रन से जीता मैच।
13 अप्रैल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 विकेट से जीता मैच।
14 मई 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 विकेट से जीता मैच।
13 अप्रैल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीता मैच।

Open in app