IPL 2019: दिल्ली पर जीत के बावजूद चेन्नई के इन दो स्टार बल्लेबाजों से एमएस धोनी हुए 'नाखुश'

MS Dhoni: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में अपनी टीम को मिली 6 विकेट से जीत के बावजूद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने क्यों जताई नाखुशी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2019 11:52 AM2019-05-11T11:52:52+5:302019-05-11T12:07:06+5:30

IPL 2019: MS Dhoni unhappy with Faf du Plessis and Shane Watson despite Chennai Super Kings win over DC | IPL 2019: दिल्ली पर जीत के बावजूद चेन्नई के इन दो स्टार बल्लेबाजों से एमएस धोनी हुए 'नाखुश'

धोनी ने 81 रन जोड़ने वाली अपनी ओपनिंग जोड़ी की खराब शॉट के लिए की आलोचना (AFP)

googleNewsNext

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपनी टीम की कमियों को उजागर करने में पीछे नहीं हटते हैं। दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की शुक्रवार को खेले गए मैच में 6 विकेट से शानदार जीत के बावजूद धोनी ने अपने दो स्टार विदेशी खिलाड़ियों को लेकर चिंता व्यक्त की। 

धोनी ने ये चिंता अपनी ओपनिंग जोड़ी फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन के शॉट चयन को लेकर जताई, जबकि इन दोनों ने ही अर्धशतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ते हुए चेन्नई की जीत की नींव रखी थी। 

धोनी ने क्यों जताई चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी को लेकर चिंता

लेकिन शानदार पारियों के बावजूद ये दोनों बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुए, उसी को लेकर धोनी ने चिंता व्यक्त की। ये दोनों ही जमने के बाद खतरनाक शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए। डु प्लेसिस ने 11वें ओवर में एक मिसटाइम पुल शॉट खेला जबकि उस समय चेन्नई को 6 रन प्रति ओवर की ही जरूरत थी। 

ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ लगाए गए इस शॉट की वजह से डु प्लेसिस 39 गेंदों में 50 रन बनाकर कीमो पॉल के हाथों कैच आउट हो गए। इसके थोड़ी देर बाद ही 13वें ओवर में शेन वॉटसन (32 गेंदों में 50 रन) भी अमित मिश्रा की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश में आउट हो गए, जबकि उसके पिछले ओवर में उन्होंने कीमो पॉल के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका जड़ा था।

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मैं अपने ओपनर्स द्वारा नॉकआउट मैच में कुछ और रन बनाना पसंद करता, जब रिक्वायर्ड रनरेट 6 से कम हो तो गेंदबाजों के खिलाफ हमलावर होने की कोई वजह नहीं है। अगर ओपनर्स ने टिके रहे और शुरुआती बाधा पार करने के बाद अपना काम किया। तो अंत तक टिककर क्यों न और रन बनाए जाएं? ये बेहतर होता, हर कप्तान का इसको लेकर अलग नजरिया होता है, लेकिन मैं इस जीत के साथ खुश हूं।' 


जीत के बावजूद छोटी-छोटी कमियों पर ध्यान देने के लिए पूर्व कमेंटर संजय मांजरेकर ने भी धोनी की तारीफ की। 

धोनी ने दिल्ली के खिलाफ जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा, इस सीजन में हम जहां हैं, उसके लिए गेंदबाजी विभाग का शुक्रिया। मैं इस मैच को ओपनर्स द्वारा खत्म किया जाना पसंद करता। एक बार जब वे आवश्यक रन रेट को 6 रन प्रति ओवर से नीचे ले आए थे, तो बड़ा शॉट खेलकर आउट होने की कोई जरूरत नहीं थी। 

धोनी ने जीत के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा, 'ये सामान्य रास्ता है, पिछला वर्ष अपवाद था। आज जिस तरह से टीम के खिलाड़ियों से प्रतिक्रिया मिली, वह शानदार थी। हमने 140 प्लस स्कोर हासिल करने के लिए जिस तरह बैटिंग की वह शानदार था। स्पिनरों को कुछ टर्न मिला, और हमें सही समय पर विकेट मिलते रहे।'

Open in app