IPL 2019: आखिरी गेंद तक रहा मैच का रोमांच, माइकल वॉन बोले- आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर

सप्रीत बुमराह और राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाजी के बाद लसिथ मलिंगा के आखिरी ओवर के कमाल से मुंबई इंडियंस ने उतार चढ़ाव से भरे रोमांचक फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 13, 2019 04:07 PM2019-05-13T16:07:00+5:302019-05-13T16:07:00+5:30

IPL 2019: Michael Vaughan on IPL, after final match | IPL 2019: आखिरी गेंद तक रहा मैच का रोमांच, माइकल वॉन बोले- आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर

IPL 2019: आखिरी गेंद तक रहा मैच का रोमांच, माइकल वॉन बोले- आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर

googleNewsNext

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी गेंद तक चले फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है। 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाजी के बाद लसिथ मलिंगा के आखिरी ओवर के कमाल से मुंबई इंडियंस ने उतार चढ़ाव से भरे रोमांचक फाइनल में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर निकला, जिसमें चेन्नई को दो रन की दरकार थी लेकिन मलिंगा ने यॉर्कर पर शार्दुल ठाकुर को पगबाधा आउट कर दिया।

मुंबई और चेन्नई के बीच यह चौथा फाइनल था, जिसमें मुंबई तीन बार चैंपियन बना है। इन दोनों टीमों के बीच हमेशा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और इस बार भी यह क्रम जारी रहा। शायद यही सोचकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई ने इससे पहले 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते थे और इस तरह से उसने एक साल छोड़कर खिताब जीतने का क्रम जारी रखा। उसने 2013 और 2015 के फाइनल में भी चेन्नई को हराया था।

Open in app