CSK के लिए 96 रन ठोकने वाले शेन वॉटसन ने कहा, 'पिछली टीम में काफी पहले बाहर कर दिया गया होता'

Shane Watson: शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में 96 रन की जोरदार पारी खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई को जीत दिलाने के बाद बताया चेन्नई और बाकी टीमों में अंतर

By भाषा | Published: April 24, 2019 04:01 PM2019-04-24T16:01:18+5:302019-04-24T16:03:05+5:30

IPL 2019: had been in a previous team I would have been dropped, Says Shane Watson after playing match winning innings | CSK के लिए 96 रन ठोकने वाले शेन वॉटसन ने कहा, 'पिछली टीम में काफी पहले बाहर कर दिया गया होता'

शेन वॉटसन ने चेन्नई के लिए खेली 53 गेंदों में 96 रन की तूफानी पारी

googleNewsNext

चेन्नई, 24 अप्रैल: लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे शेन वॉटसन ने आखिरकार फॉर्म में वापसी के लिये महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछली टीम में तो उन्हें काफी पहले बाहर कर दिया गया होता।

वॉटसन ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहली दस पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को 53 गेंद में 96 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

वॉटसन ने मैच के बाद कहा, 'मैं स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा। यदि मैं इस तरह से इतने मैचों में रन नहीं बना पाता तो पिछली टीम में काफी पहले बाहर कर दिया गया होता।'

 उन्होंने कहा, 'स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी ने मुझ पर भरोसा रखा जो अद्भुत था। मैं पीएसएल से यहां आया हूं और फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। मैने लय खो दी थी।' उन्होंने कहा, 'ऐसे में उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा और ऐसे में किस्मत का भी साथ जरूरी होता है।'

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को भले ही उन्होंने काफी शॉट्स लगाये हों लेकिन उन्होंने कहा कि इस प्रारूप में वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं। उन्होंने सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'पिछले चार-पांच साल से वह हमेशा ऐसे ही रन बना रहे हैं। वह बेजोड़ खिलाड़ी हैं।

Open in app