IPL 2019: अश्विन पर भड़के राजस्थान के कोच, कहा- हरकत ने बताया कैसे इंसान हैं

IPL 2019: बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकडिंग से आउट किया। टीवी रिप्ले से लग रहा था कि अश्विन ने गिल्लियां बिखेरने से पहले बटलर के क्रीज से बाहर आने का इंतजार किया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 26, 2019 03:18 PM2019-03-26T15:18:39+5:302019-03-26T19:42:00+5:30

IPL 2019: Ashwin action speak for him and represent him, says Paddy Upton | IPL 2019: अश्विन पर भड़के राजस्थान के कोच, कहा- हरकत ने बताया कैसे इंसान हैं

IPL 2019: अश्विन पर भड़के राजस्थान के कोच, कहा- हरकत ने बताया कैसे इंसान हैं

googleNewsNext

राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी उपटन ने कहा है कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकडिंग करके आर अश्विन ने दिखा दिया कि उनका स्तर क्या है।

आईपीएल के 12 साल के इतिहास में बटलर इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकडिंग से आउट किया। टीवी रिप्ले से लग रहा था कि अश्विन ने गिल्लियां बिखेरने से पहले बटलर के क्रीज से बाहर आने का इंतजार किया। 

उपटन ने कहा, ‘‘आर अश्विन ने यह हरकत करके बताया कि वह कैसे इंसान हैं।’’ उपटन विश्व कप 2011 से पहले भारतीय टीम के मानसिक अनुकूलन कोच थे और अश्विन भी उस टीम का हिस्सा थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल के प्रशंसकों पर छोड़ता हूं कि क्या वे इस तरह की चीजें देखना चाहते हैं। हम क्रिकेट जगत पर आर अश्विन की इस हरकत का आकलन छोड़ते हैं। हम खेलने उतरे थे, दर्शकों का मनोरंजन करने और क्रिकेटप्रेमियों के सामने नजीर पेश करने उतरे थे। मुझे खुशी है कि मेरे खिलाड़ी इस कसौटी पर खरे उतरे।’’ 

यह पूछने पर कि अश्विन ने जो किया, वह नियमों के विपरीत नहीं था, उन्होंने कहा कि वैधता और खेलभावना दो अलग मसले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नियम और खेल भावना दो अलग मसले हैं। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल के बाकी मैच खेलभावना के दायरे में खेले जायेंगे।’’ 

Open in app