IPL: विराट कोहली ने अपने नाम किए ये दो बड़े रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा

आईपीएल-2018 के 14वें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ मैच में बैंगलोर कप्तान विराट कोहली दो बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

By सुमित राय | Published: April 17, 2018 11:25 PM2018-04-17T23:25:28+5:302018-04-18T00:14:08+5:30

IPL 2018: Virat Kohli smashes Suresh Raina Record of Most IPL Runs and Complete 5000 Run in T20 | IPL: विराट कोहली ने अपने नाम किए ये दो बड़े रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा

IPL 2018: Virat Kohli smashes Suresh Raina Record of Most IPL Runs and Complete 5000 Run in T20

googleNewsNext

मुंबई, 17 अप्रैल। आईपीएल-2018 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने दो बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मुंबई के खिलाफ कोहली ने 32 रन बनाने के साथ ही कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने 49 रन बनाने के साथ ही किसी टी-20 में एक टीम के लिए 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज

मुंबई के खिलाफ 32 रन बनाने के साथ ही कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। कोहली से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के पास था। रैना के नाम आईपीएल में 163 मैचों में 33.76 की औसत से 4558 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईपीए में 1 शतक और 31 अर्धशतक जड़ा है।

किसी टीम के लिए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

मुंबई के खिलाफ विराट कोहली 49 रन बनाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 2008 से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल के 153 मैचों की 145 पारियों में 4619 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 2009 से 2011 के बीच हुए चैम्पियंस लीग के 15 मैचों की 14 पारियों में रॉयल चैलेंजर्स के लिए 424 रन बनाए थे। ऐसे में टी20 में किसी एक टीम के लिए 5000 रन पूरा करने से वह केवल 49 रन दूर हैं।

कोहली ने खेली 92 रनों की नाबाद पारी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 62 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाए। अब तक आईपीएल में खेले 153 मैचों की 145 पारियों में कोहली ने 130.33 की स्ट्राइक रेट और 38.17 की औसत से 4619 रन बनाए हैं।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app