IPL 2018: कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब सुरेश रैना, 18 रन बनाते ही करेंगे कमाल

Suresh Raina: सुरेश रैना 18 रन और बनाते ही विराट कोहली का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2018 04:32 PM2018-05-22T16:32:45+5:302018-05-22T16:32:45+5:30

IPL 2018: Suresh Raina is close to break Virat Kohli IPL highest run-getter record | IPL 2018: कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब सुरेश रैना, 18 रन बनाते ही करेंगे कमाल

सुरेश रैना

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और मंगलवार से प्लेऑफ की शुरुआत हो रही है। पहले प्लेऑफ में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवाल को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वह दूसरे प्लेऑफ में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी। 

रैना के पास होगा कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

चेन्नई सुपरकिंग्स  के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के पास इस मैच में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अगर इस मैच में रैना 18 रन बना लेते हैं तो वह कोहली को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रैना ने अपने 174 आईपीएल मैचों में एक शतक और 35 अर्धशतकों के साथ 4931 रन बना चुके हैं। 

वहीं कोहली ने अब तक 163 आईपीएल मैचों में 4 शतक और 34 अर्धशतकों की मदद से 4948 रन बनाए हैं। यानी, रैना अभी कोहली से 17 रन पीछे है। इस आईपीएल की शुरुआत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रैना के नाम था लेकिन बाद में कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। (पढ़ें: IPL 2018: प्लेऑफ में खूब चला है रैना का बल्ला, हैदराबाद के लिए खतरे की घंटी!)

अब जबकि कोहली की आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है तो रैना के पास कोहली को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं 173 आईपीएल मैचों में 4493 रन बनाए हैं। 

इस आईपीएल सीजन में कोहली ने 14 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 530 रन बनाए। वहीं रैना ने अब तक 13 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 391 रन बनाए हैं।

Open in app