IPL 2018: प्लेऑफ में खूब चला है रैना का बल्ला, हैदराबाद के लिए खतरे की घंटी!

Suresh Raina: सुरेश रैना का बल्ला प्लेऑफ में जमकर चलता रहा है, ऐसे में हैदराबाद के लिए बजी खतरे की घंटी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2018 12:53 PM2018-05-22T12:53:54+5:302018-05-22T12:53:54+5:30

IPL 2018 Qualifier 1, CSK vs SRH, Suresh Raina has been star for Chennai Super Kings in playoffs | IPL 2018: प्लेऑफ में खूब चला है रैना का बल्ला, हैदराबाद के लिए खतरे की घंटी!

सुरेश रैना

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 मई: आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। चेन्नई और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ में 9-9 मैच जीतते हुए जगह बनाई। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही जबकि चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर रही। 

प्लेऑफ में जमकर चला है सुरेश रैना का बल्ला

चेन्नई की टीम इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में जिस एक खिलाड़ी से जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, उसका नाम है सुरेश रैना। रैना को प्लेऑफ का स्टार खिलाड़ी माना जाता है। 

उन्होंने चेन्नई के लिए अब तक 13 प्लेऑफ मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 427 रन बनाए हैं। रैना ने चेन्नई के आखिरी मैच में पंजाब के खिलाफ 48 गेंदों में 61 रन की जोरदार पारी खेलते हुए उसे 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

रैना ने इस सीजन में चेन्नई के लिए 13 मैचों में 39.10 की औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से  391 रन बनाए हैं। इस सीजन में रैना ने चार अर्धशतक जड़े हैं और उनका उच्चतम स्कोर रहा है 75* रन। 

IPL प्लेऑफ में रैना के टॉप-5 यादगार प्रदर्शन

1. IPL 2008: 34 गेंदों में 55* रन vs किंग्स इलेवन पंजाब (दूसरा सेमीफाइनल)

2.IPL 2011: 50 गेंदों में 73 रन* vs आरसीबी (क्वॉलिफायर 1)

3.IPL 2013: 42 गेंदों में 82* रन vs मुंबई इंडियंस (क्वॉलिफायर 1)

4.IPL 2014: 33 गेंदों में 54* रन vs मुंबई इंडियंस (एलिमिनेटर)

5.IPL 2014: 25 गेंदों में 87 रन vs किंग्स इलेवन पंजाब (क्वॉलिफायर 2)

Open in app