IPL 2018: हैदराबाद के खिलाफ 87 रन पर लुढ़की मुंबई, मैच में बने ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

Sunrisers Hyderabad beat Mumbai Indians: हैदराबाद के खिलाफ महज 87 रन पर ढेर हुई मुंबई की टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2018 10:36 AM2018-04-25T10:36:06+5:302018-04-25T10:38:15+5:30

IPL 2018: Sunrisers Hyderabad beat Mumbai Indians by 31 runs, 5 interesting stats | IPL 2018: हैदराबाद के खिलाफ 87 रन पर लुढ़की मुंबई, मैच में बने ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को मुंबई को उसी के घर में 87 रन पर समेटते हुए 31 रन से जोरदार जीत दर्ज की। सनराइजर्स की बैटिंग फ्लॉप रही और वह हमज 118 रन के स्कोर पर ऑल ऑउट हो गई लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और मुंबई को महज 87 रन पर समेट दिया, जो वानखेड़े में सफलतापूर्वक बचाव किया गया सबसे कम स्कोर है। 

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की टीम मुंबई की सधी हुई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 18.4 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन और यूसुफ पठान ने सबसे अधिक 29-29 रन बनाए। मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेंघन, हार्दिक पंड्या और मयंक मार्कंडेय ने 2-2 विकेट लिए।

जीत के लिए मिले 119 रन के टारगेट के जवाब में सिद्धार्थ कौल (23/3), रादिश खान (11/2), बासिल थंपी (4/2) ने मुंबई की बैटिंग को धराशायी करते हुए उसे 87 रन पर समेट दिया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 34, जबकि कुनाल पंड्या ने 24 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई की इस करारी हार ने इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए, आइए एक नजर डालते हैं, उन पर। (पढ़ें: MI VS SRH: मुंबई इंडियंस की पांचवीं हार, हैदराबाद ने रोचक मुकाबले में 31 रनों से हराया)

मुंबई vs हैदराबाद मैच में बने 5 नए रिकॉर्ड

1. दूसरे सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव

हैदराबाद ने 119 रन  लक्ष्य का बचाल कियो, जो आईपीएल इतिहास में सफलतपूर्वक बचाव किया गया दूसरा सबसे कम लक्ष्य है। इससे पहले 2009 में डरबन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने 116 रन का बचाव किया था। 

2.मुंबई इंडियंस का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर
 
मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रन पर सिमट गई। ये मुंबई का आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वह 2011 में मोहाली में पंजाब के खिलाफ भी 87 रन पर ऑल आउट हुई थी।

3. तीसरी बार एक ही मैच में दोनों टीमें हुईं ऑल आउट

ये आईपीएल इतिहास में सिर्फ तीसरी बार है जब दोनों टीम एक ही मैच में ऑल आउट हुई हैं। इससे पहले 2010 में नागपुर में राजस्थान vs दिल्ली मैच और 2017 में केकेआर vs आरसीबी मैच में भी ऐसा हो चुका है। (VIDEO: MI vs SRH मैच में गूंजा सचिन-सचिन का नारा, मैच के दौरान केक काट मनाया बर्थडे)

4. वानखेड़े में सबसे कम स्कोर का बचाव 

हैदराबाद न वानखेड़े में सबसे कम स्कोर का बचाव किया। हैदराबाद से मिले 119 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई की टीम 87 रन पर सिमट गई।

5. पावरप्ले में हैदराबाद-मुंबई दोनों ने बनाया खराब रिकॉर्ड

हैदराबाद ने इस मैच में पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए जो इस सीजन में किसी भी टीम द्वारा पावरप्ले में गंवाए सबसे ज्यादा विकेट हैं। वहीं मुंबई की टीम ने पावरप्ले में 22/3 का स्कोर बनाया, जो किसी भी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।

Open in app