IPL 2018, KKR Vs SRH: दिनेश कार्तिक ने इन दो खिलाड़ियों को बताया केकेआर की हार का जिम्मेदार

दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिये तीन विकेट लेने वाले राशिद खान की भी तारीफ की।

By भाषा | Published: May 26, 2018 03:58 PM2018-05-26T15:58:56+5:302018-05-26T16:01:02+5:30

ipl 2018 kkr vs srh dinesh karthik blames nitish rana runout for defeat in qualifier 2 | IPL 2018, KKR Vs SRH: दिनेश कार्तिक ने इन दो खिलाड़ियों को बताया केकेआर की हार का जिम्मेदार

Dinesh Karthik

googleNewsNext

कोलकाता, 26 मई: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के लिये नीतीश राणा के ‘मूर्खतापूर्ण’ रनआउट को दोषी ठहराया । 

जीत के लिये 175 रन का पीछा करते हुए केकेआर की शुरूआत काफी आक्रामक रही। सुनील नरेन के आउट होने के बाद क्रिस लिन और राणा टीम को 87 रन तक ले गए लेकिन नौवे ओवर में राशिद खान के सटीक थ्रो पर राणा रन आउट हो गए। कार्तिक ने कहा, 'राणा के विकेट से मैच का पासा पलट गया। वह टिक जाता तो हम जीत सकते थे। वह मूर्खतापूर्ण रन आउट था और बेहद निर्णायक समय पर हुआ।'

साथ ही कार्तिक ने कहा कि रॉबिन उथप्पा जैसा शॉट खेलकर आउट हुए, वह बेहद खराब था। कार्तिक ने कहा, 'रॉबिन उथप्पा खराब शाट खेलकर आउट हुए।' (और पढ़ें- IPL 2018: राशिद खान के बारे में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को टैग कर कही ये बात)

कार्तिक ने सनराइजर्स के लिये तीन विकेट लेने वाले राशिद की तारीफ करते हुए कहा, 'यह उसका दिन था। उसने शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की। सब कुछ उसके पक्ष में जा रहा था और उसे इसका श्रेय दिया जाना चाहिये।' 

उन्होंने कहा, 'सनराइजर्स की भी तारीफ करनी होगी जो लगातार चार मैच हारने के बाद यहां इस तरह से खेले । कई बार विरोधी टीम जब अच्छा खेलती है तो उसे भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिये।' 

Open in app