मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए किया। उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि उनकी जिंदगी के पिछले 23 साल यादगार रहे।

By विनीत कुमार | Published: June 8, 2022 02:31 PM2022-06-08T14:31:45+5:302022-06-08T14:49:40+5:30

India's Mithali Raj announces retirement from International Cricket of all forms | मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsमिताली राज ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।भारतीय टीम की कप्तानी भी रहीं मिताली राज, 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए।

नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया। वे महिला एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। उन्होंने 232 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। मिताली ने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, 'वर्षों से आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! मैं आपके आशीर्वाद और समर्थन के साथ अपनी दूसरी पारी की प्रतीक्षा कर रही हूं।'

मिताली ने ट्विटर पर साझा किए अपने नोट में लिखा, 'अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान होता है और मैंने एक छोटी बच्ची के तौर पर भारत की नीली जर्सी पहन इस सफर की शुरुआत की थी। ये यात्रा कई अच्छे और कुछ बुरे अनुभव वाला रहा। हर घटना ने मुझे कुछ अलग सिखाया और पिछले 23 साल बहुत कुछ से भरा रहा। ये मेरी जिंदगी के चुनौतीपूर्ण और आनंददायक साल रहे। हर यात्रा की तरह इसका भी समापन होना चाहिए।'

मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से किया था। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस टूर्नामेंट में भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा था।

मिताली की ही कप्तानी में भारत 2017 आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। हालांकि भारत को खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। मिताली 2005 में भी टीम की कप्तान भी थीं जब भारत को आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

Open in app