काइल जैमीसन ने दूसरे मुकाबले में ही झटके 5 विकेट, मैच के बाद बताया अपनी सफलता का राज

छह फुट आठ इंच लंबे जैमीसन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पहली बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: February 29, 2020 05:47 PM2020-02-29T17:47:52+5:302020-02-29T17:47:52+5:30

Indians playing shots kept us in the game, says Kyle Jamieson | काइल जैमीसन ने दूसरे मुकाबले में ही झटके 5 विकेट, मैच के बाद बताया अपनी सफलता का राज

काइल जैमीसन ने भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलिन भेजा।

googleNewsNext
Highlightsकाइल के स्पैल की मदद से भारतीय टीम 242 रन के स्कोर पर सिमट गयी।काइल ने पहली बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया।

न्यूजीलैंड के मध्यम गति के गेंदबाज काइल जैमीसन को लगता है कि यहां दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन भारतीय बल्लेबाजों के शॉट खेलने से उनका उद्देश्य पूरा हो गया। छह फुट आठ इंच लंबे जैमीसन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पहली बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा हासिल कर लिया और चाय के बाद उनके स्पैल की मदद से भारतीय टीम 242 रन के स्कोर पर सिमट गयी।

जैमीसन ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘उन्होंने वेलिंगटन में जितने शॉट खेले थे, उससे ज्यादा इस बार इस पारी में खेले। मुझे लगता है कि पिच ने भी शायद ऐसा करने में उनकी मदद की। लेकिन मुझे लगता है कि इसी की वजह से हमें भी उन्हें आउट करने में मदद मिली।’’

हेगले ओवल की पिच स्ट्रोक खेलने के लिए बेहतर है और इसलिए गेंदबाजों को सही लेंथ हासिल करने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप जहां गेंद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हो, अगर वह सही जगह गयी तो अच्छा है लेकिन अगर वह थोड़ी कम रह गयी तो बल्लेबाज के लिये मुश्किल हो सकती है। उन्होंने अच्छे शाट खेले।’’

जैमीसन ने कहा, ‘‘जब हमने ओवरपिच गेंदबाजी की तो उन्होंने इसे दूर तक खेला और जब हम वाइड से चूके तो उन्होंने इसे भी दूर तक खेला इसलिये बात सिर्फ क्रीज पर बने रहने की थी और मुझे लगता है जहां तक एकजुट प्रयास की बात है तो हम इसमें सफल रहे और हमारे लिये दिन अच्छा रहा।’’

उन्होंने माना कि दूसरा और तीसरा दिन भी बल्लेबाजी के लिये बेहतर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह दूसरे और तीसरे दिन भी इसी तरह का रहेगा जहां आपके शॉट काफी अहम रहेंगे और इसके बाद यह शायद थोड़ा सपाट होगा।’’

Open in app