नई दिल्ली, 25 अप्रैल: अगले साल यानी 2019 में आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च हो होगी और फाइनल 19 मई को खेला जाएगा। आमतौर पर हर साल अप्रैल में शुरू होने वाले आईपीएल के कार्यक्रम में अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए बदलाव किया गया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
आईसीसी वर्ल्ड कप अगले साल इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, '2019 का आईपीएल 20 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा।'
आईपीएल का मौजूदा सीजन 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुआ था। इस सीजन का फाइनल 27 मई को खेला जाना है। बता दें कि अगले साल वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलना है। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। 1992 से लेकर 2015 तक आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा सका है।
वर्ल्ड कप-2019 राउंड रॉबिन फॉर्मेट का होगा और सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना होगा। इसमें दुनिया भर की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। (और पढ़ें- आसाराम और पीएम मोदी का वीडियो रीट्वीट करने पर ICC की किरकिरी, मांगी माफी)