India-Zimbabwe series 2022: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच, 63 मैच में आमने-सामने, 51 मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, जानें टीम के बारे में

India-Zimbabwe series 2022: भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है। तीन वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जायेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 15, 2022 02:50 PM2022-08-15T14:50:05+5:302022-08-15T14:51:13+5:30

India-Zimbabwe series 2022 three ODIs 18-20-22 august face-to-face 63 matches, Team India won 51, Zimbabwe 10 matches Schedule Players List | India-Zimbabwe series 2022: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच, 63 मैच में आमने-सामने, 51 मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, जानें टीम के बारे में

दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मैच क्रमशः 20 और 22 अगस्त को होगा।

googleNewsNext
Highlightsजिम्बाब्वे दौरे 2022 में तीन एकदिवसीय मैच होंगे। 18 अगस्त को पहला एकदिवसीय मैच होगा। सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे। के एल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

India-Zimbabwe series 2022: भारत और जिम्बाब्वे एक-दूसरे के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। जिम्बाब्वे दौरे 2022 में तीन एकदिवसीय मैच होंगे। 18 अगस्त को पहला एकदिवसीय मैच होगा। दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मैच क्रमशः 20 और 22 अगस्त को होगा।

आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था

सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे। के एल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। यह सीरीज आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। जिम्बाब्वे इस समय 13 टीमों में 12वें स्थान पर है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने तीन टी20 और तीन वनडे खेले थे।

सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे

बल्लेबाज रेजिस चकाबवा भारत के खिलाफ 18 अगस्त से यहां शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज में जिंबाब्वे की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। बाकी दो मैच 20 और 22 अगस्त को होंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे।

नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनुपस्थिति में चकाबवा टीम की अगुवाई करेंगे। इर्विन चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। जिम्बाब्वे को ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतरा और वेलिंगटन मसाकाद्जा के बिना भी खेलना पड़ेगा। ये तीनों खिलाड़ी भी चोट से उबर रहे हैं।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है। बुमराह पीठ की चोट से उबर रहे हैं और वह 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे। जिंबाब्वे जाने वाली टीम में से केवल राहुल और दीपक हुड्डा ही मुख्य टीम में शामिल हैं।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे क्योंकि इस सीरीज और 27 अगस्त से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के बीच बहुत ही कम समय है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के  सचिव जय शाह ने शुक्रवार को दी। राहुल द्रविड़ को विश्राम दिया जा रहा है।

भारत और जिम्बाब्वे एकदिवसीय सीरीजः

 18 अगस्तः पहला एकदिवसीय

20 अगस्तः दूसरा एकदिवसीय

22 अगस्तः तीसरा  एकदिवसीय

भारत और जिम्बाब्वे आमने-सामने

मैचः 63

भारत की जीतः 51

जिम्बाब्वे ने मारी बाजीः 10

टाईः 2

जिम्बाब्वे में खेलते हुए टीम इंडियाः

कुल मैचः 23

भारतः 19

जिम्बाब्वेः 4

भारत और जिम्बाब्वे टोटल सीरीजः

वनडे सीरीजः 9

भारत ने मारी बाजीः 8

जिम्बाब्वेः एक।

भारतीय टीम इस प्रकारः केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिंबाब्वे की टीम इस प्रकार: रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

Open in app