Ind vs WI: विराट कोहली सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने से 187 रन दूर, वनडे सीरीज में होगा मौका

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली के पास होगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 16, 2018 01:29 PM2018-10-16T13:29:52+5:302018-10-16T13:29:52+5:30

India vs West Indies: Virat Kohli is close to break Sachin Tendulkar record | Ind vs WI: विराट कोहली सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने से 187 रन दूर, वनडे सीरीज में होगा मौका

विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से 186 रन दूर हैं

googleNewsNext

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली को वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे कामयाब बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 187 रन की और जरूरत है। अभी ये रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। 

क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर ने अपने दो दशक लंबे करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे मैचों में 52.73 की औसत से 4 शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 1573 रन बनाए।

वहीं कोहली ने अब तक 27 वनडे में 60.30 की औसत से 1387 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन और कोहली के बाद इस लिस्ट में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नंबर है जिन्होंने विंडीज के खिलाफ 40 मैचों में 42.12 की औसत से तीन शतकों और आठ अर्धशतकों की मदद से 1348 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में सौरव गांगुली चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 27 मैचों में 47.58 की औसत से 11 अर्धशतकों की मदद से विंडीज के खिलाफ 1142 रन बनाए।

विंडीज के खिलाफ वनडे में एक हजार रन बनान वाले चार भारतीय बल्लेबाजों में सचिन, कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम शामिल हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर-39 वनडे में 1573 रन
विराट कोहली-27 वनडे में 1387 रन
राहुल द्रविड़-40 वनडे में 1348 रन
सौरव गांगुली-27 वनडे में 1142 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन-43 वनडे में 998 रन
युवराज सिंह-31 वनडे में-978 रन
एमएस धोनी-33 वनडे में 899 रन

Open in app