विंडीज से घर में आसान जीत के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कही ये बात

कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव की तारीफों के पुल बांधे जो घरेलू मैदान पर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये हैं।

By भाषा | Published: October 14, 2018 08:18 PM2018-10-14T20:18:11+5:302018-10-14T20:18:11+5:30

india vs west indies virat kohli expects batsman will show same performance in australia | विंडीज से घर में आसान जीत के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कही ये बात

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

हैदराबाद, 14 अक्टूबर: भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम के गेंदबाजों से कोई समस्या नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि अगले महीने जब टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो उसके बल्लेबाज अपनी घरेलू फार्म को जारी रखेंगे। गेंदबाजों ने पिछले कुछ समय से भारत के लिये घरेलू और विदेशी मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजों ने बार बार टीम को निराश किया है। 

कोहली ने कहा कि वेस्टइंडीज को श्रृंखला में 2-0 से हराने के बाद बल्लेबाजों को भी गेंदबाजों की तरह अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहिए। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मैं इन खिलाड़ियों को फिट और अच्छा खेल दिखाने के लिये बेताब देखकर सचमुच खुश हूं। अब बाकी का काम करना बल्लेबाजों पर निर्भर करता है। इस मैच में पहली पारी राजकोट में पिछली पारी से ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी।' 

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और शैनोन गैब्रियल के आक्रमण के सामने भारतीय टीम पहली पारी में थोड़ी दबाव में आ गयी लेकिन ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे ने 152 रन की भागीदारी निभाकर टीम को संभाला। 

कोहली ने कहा, 'जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसने नॉटिघंम में भी रन बनाये और हमने वो टेस्ट जीता। वह कुछ रन बनाना चाहता था। पंत के साथ उसकी साझेदारी शानदार रही और हम इसी तरह की कुछ और साझेदारियां देखना चाहेंगे।'

कप्तान ने उमेश यादव की तारीफों के पुल बांधे जो घरेलू मैदान पर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये हैं। आस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले उसने चयनकर्ताओं के सामने मुश्किल बढ़ा दी हैं। 

उन्होंने कहा, 'अगर आप इन तीन नये खिलाड़ियों (इंग्लैंड में हनुमा विहारी, पृथ्वी साव और पंत) को देखोगे तो आप पाओगे कि इन्होंने मौकों का पूरा फायदा उठाया है। मुझे लगता है कि ये सारी चीजें काफी सकारात्मक हैं। लेकिन इस टेस्ट के बाद से मैं उमेश को अलग स्थान पर रखना चाहूंगा।' 

कोहली ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर को चोट लगी और इसके बाद उमेश का 10 विकेट चटकाना शानदार रहा। यह बेहतरीन प्रदर्शन रहा। हम सभी उसके लिये खुश हैं। मुझे लगता है कि इतने सारे तेज गेंदबाजों का होना अच्छा है। हमें अब बेहतरीन गेंदबाज को चुनने के लिये चुनौती से जूझना होगा।' 

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सीरीज में अपना पहला मैच खेला, उन्होंने कहा कि सामान्य बल्लेबाजी के कारण उन्हें मैच में फिर तीसरे दिन में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'हमने दूसरी पारी में जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे थोड़ा निराश हूं। मैंने सोचा कि हमने कल जैसा प्रदर्शन किया, उसके बाद हम वापसी कर लेंगे। लेकिन भारत को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।'

Open in app