IND vs WI: ओपनर मयंक अग्रवाल ने कहा, 'मुश्किल विकेट पर केवल 5 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में है टीम इंडिया'

Mayank Agarwal: जमैका टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा है कि टीम इंडिया है मजबूत स्थिति में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 31, 2019 02:53 PM2019-08-31T14:53:39+5:302019-08-31T14:53:39+5:30

India vs West Indies: To lose just 5 wickets on track like that was a good effort, says Mayank Agarwal | IND vs WI: ओपनर मयंक अग्रवाल ने कहा, 'मुश्किल विकेट पर केवल 5 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में है टीम इंडिया'

मयंक अग्रवाल ने दूसरे टेस्ट में कोहली के साथ की 69 रन की साझेदारी

googleNewsNext
Highlightsभारत ने जमैका टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर बनाए 264 रनदो विकेट जल्दी गिरने के बाद मयंक अग्रवाल और विराट कोहली ने जड़े अर्धशतकमयंक अग्रवाल ने कहा कि मुश्किल विकेट पर महज 5 विकेट गंवाकर भारत मजबूत स्थिति में

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से जमैका के सबीना पार्क में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक जमाया और कहा कि मुश्किल विकेट पर केवल पांच विकेट गंवाने से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। 

शुक्रवार को पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली (76) और मयंक अग्रवाल (55) के अर्धशतकों की मदद से 264/5 का स्कोर बनाकर मजबूत स्थिति में थी। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट झटके। 

मयंक अग्रवाल ने कहा, पहले दिन मुश्किल थी विकेट

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अग्रवाल ने कहा, 'मुझे लगा कि पहले सेशन में गेंद थोड़ा मूव कर रही थी। केमार रोच और होल्डर ने अच्छी जगहों पर गेंद डाली। ये आसान नहीं था-पिच में बहुत नमी थी और गेंद अपना काम कर रही थी।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि होल्डर सही क्षेत्रों में गेंदें डाल रहे थे, वह आपको एक भी इंच जगह नहीं देते हैं। वह आपको रन बनाने के लिए ढीली गेंदें नहीं देते हैं।'

वेस्टइंडीज ने 26 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल को डेब्यू का मौका दिया और उन्होंने 27 ओवरों में 90 रन देकर चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया।

मजबूत स्थिति में है टीम इंडिया: मयंक अग्रवाल

कॉर्नवॉल की तारीफ करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है।

मयंक अग्रवाल ने कहा, 'हम मजबूत स्थिति में हैं। इस तरह के विकेट पर केवल पांच विकेट गंवाना हमारी टीम की तरफ से अच्छा प्रयास है।' अग्रवाल ने कहा, 'रहकीम बहुत ही नियमित हैं, वह अच्छी जगहों पर गेंदबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। उन्हें कई अन्य स्पिनरों के मुकाबले ज्यादा उछाल मिलती है।'  

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम का स्कोर 46/2 हो था और इसके बाद कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय पारी को संभाला।

अग्रवाल ने कहा, हमने हमारा समय लिया और मेरे और विराट के लिए साझेदारी का बनाना आवश्यक था, और ये भी जरूरी था कि हममें से कोई एक बड़ा स्कोर बनाए।

अग्रवाल ने अपनी 127 गेंदों की पारी में 7 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजों की मददगार विकेट पर टिकने में समय लिया। अग्रवाल ने कहा, 'पहले सेशन के बाद पिच बैटिंग के लिए थोड़ा बेहतर हो गई थी। धूप निकलने और नमी निकलने के बाद विकेट थोड़ा सख्त हो गया था।'

उन्होंने कहा, 'समय के साथ मेरी बैटिंग बेहतर होती गई। लेकिन श्रेय वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को देना होगा, खासतौर पर रोच और होल्डर को, जिन्होंने कसी हुई लाइन के साथ गेंदबाजी जारी रखी।'

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हनुमा विहारी और ऋषभ पंत क्रमश: 42 और 27 के स्कोर पर नाबाद थे। 

Open in app