विराट कोहली ने बुमराह को बताया, 'दुनिया का सबसे पूर्ण गेंदबाज', खोला तेज गेंदबाज की कामयाबी का राज

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ, खोला सफलता का राज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 3, 2019 11:33 AM2019-09-03T11:33:31+5:302019-09-03T11:33:31+5:30

India vs West Indies: Jasprit Bumrah is the most complete bowler in the world, says Virat Kohli | विराट कोहली ने बुमराह को बताया, 'दुनिया का सबसे पूर्ण गेंदबाज', खोला तेज गेंदबाज की कामयाबी का राज

कोहली ने बुमराह को बताया दुनिया का सबसे पूर्ण गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने वेस्टइंडीज पर टेस्ट सीरीज जीत के बाद की जसप्रीत बुमराह की तारीफकोहली ने बुमराह को बताया दुनिया का सबसे पूर्ण गेंदबाज, कहा वह बेस्ट बनना चाहते हैंजसप्रीत बुमराह ने विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हैट-ट्रिक समेत झटके 13 विकेट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जोरदार जीत हासिल करने के बाद कहा है कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा पूर्ण गेंदबाज हैं। 

बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक हैट-ट्रिक समेत कुल 13 विकेट झटके। वह इस टेस्ट की पहली पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

जमैका टेस्ट में भारत की वेस्टइंडीज पर 257 रन से जोरदार जीत के बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जसप्रीत जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं आप उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।'

'हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि हम सौभाग्यशाली हैं कि 'हमारे पास टीम में उनके जैसे गेंदबाज है।

कोहली ने कहा, 'दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं बुमराह'

बुमराह की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, 'वह आपको अपने ऐंगल्स से भ्रमित करते हैं, वह आउटस्विंगर का ऐक्शन करेंगे और फिर इनस्विंगर फेंक देंगे, और उनकी गेंद तेज रफ्तार से आती है, और फिर वह आपको बाउंसर्स से भी हिट कर सकते हैं। इसलिए मेरे ख्याल से इस समय वह दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं।' 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'ये देखना सुखद है कि जिस गेंदबाज को टी20 विशेषज्ञ का टैग मिला था, वह वनडे में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहा है।'

कोहली ने कहा, 'बहुत कम आपको ऐसे गेंदबाज मिलते हैं जो साथ में शिकार कर रहे हैं। और एकदूसरे के लिए और साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं। अगर आप आज भी देखें, तो उन्हें (बुमराह) को फिटनेस में थोड़ी समस्या थी, लेकिन वह आए और तीन ओवर की लक्ष्य पर सधी गेंदबाजी की, जब वह दर्द में थे, तब भी उन्होंने टीम के लिए अपना काम किया।'  

कोहली ने खोला बुमराह की कामयाबी का राज

ये पूछने पर कि कौन सी चीज है जो बुमराह को इतना बेहतरीन गेंदबाज बनाती है, तो कोहली ने कहा, 'ये मानसिकता है, जब आप अपना दिमाग निश्चित चीज के लिए लगाते हैं, तो आप इसके लिए प्रयास करते हैं।'

विराट ने कहा, 'वह निश्चित तौर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना चाहते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी को उसी तरह ढाल लिया है, उन्होंने अपने अनुशासन, अपनी कार्यनीति, जिस तरह वह ट्रेनिंग करते हैं, जिस तरह वह अपनी डायट का ध्यान रखते हैं, सबको जरूरत के हिसाब से ढाला है।'  

कोहली ने कहा, 'वह लोगों को गलत साबित कर रहे हैं (जब वे कहते हैं) कि हर फॉर्मेट के लिए एक निश्चित फॉर्मूला है। अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो आप हर फॉर्मेट खेल सकते हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। उनके पास निश्चित तौर पर तीनों फॉर्मेट में सफल होने की मानसिकता है और वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं।'

Open in app