IND vs WI: सबसे भारी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने किया पुजारा को आउट, कहा, 'ये अच्छा अहसास'

Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले रहकीम कॉर्नवॉल ने चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट झटका

By भाषा | Published: August 31, 2019 04:18 PM2019-08-31T16:18:26+5:302019-08-31T16:18:26+5:30

India vs West Indies: Good feeling to get Pujara as my first Test wicket, says Rahkeem Cornwall | IND vs WI: सबसे भारी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने किया पुजारा को आउट, कहा, 'ये अच्छा अहसास'

रहकीम कॉर्नवॉल ने पुजारा के रूप में झटका अपना पहला विकेट

googleNewsNext

किंग्स्टन, 31 अगस्त: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल ने कहा कि अपने पदार्पण टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपना पहला शिकार बनाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ।

इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया और पहले दिन 27 ओवर में सिर्फ 69 रन दिए। इस ऑफ स्पिनर ने अपने तीसरे ही ओवर में ही पुजारा का अहम विकेट ले लिया।

कॉर्नवॉल ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट विकेट के रूप में उन्हें आउट करके अच्छा महसूस हुआ। यह वैसे कोई नयी बात नहीं थी, लेकिन फिर भी मुझे अच्छा लगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पदार्पण करना अच्छा अहसास था। मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी होती है। मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और गेंद सही लाइन एवं लेंथ में डालनी होगी। ’’

6 फीट 4 इंच लंबे और 140 किलो वजनी रहकीम कॉर्नवॉल दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 1902 में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग का रिकॉर्ड तोड़, जो 133-139 किलो के थे।

भारत ने जमैका टेस्ट के पहले दिन टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 264 रन बनाए। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 55 और विराट कोहली ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Open in app