IND vs WI: ऋषभ पंत का बयान, 'मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण, केवल अगले छह महीने नहीं'

Rishabh Pant: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि उनके लिए हर मैच महत्वपूर्ण है, ये केवल अगले छह महीने का मामला नहीं है

By भाषा | Published: August 14, 2019 12:23 PM2019-08-14T12:23:03+5:302019-08-14T12:23:03+5:30

India vs West Indies: Every match is crucial for me and it is not about the next six months, says Rishabh Pant | IND vs WI: ऋषभ पंत का बयान, 'मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण, केवल अगले छह महीने नहीं'

ऋषभ पंत ने कहा है कि वह हर दिन स्वयं में क्रिकेटर और इंसान के रूप में सुधार करना चाहते हैं

googleNewsNext

पोर्ट ऑफ स्पेन, 14 अगस्त: ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखने के दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक दिन स्वयं में क्रिकेटर और इंसान के रूप में सुधार करना चाहते हैं। भारत का अगले छह महीने का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। 

जब पंत से पूछा गया कि वह इस समय को कैसे देखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और यह केवल अगले छह महीने का मामला नहीं है। मेरे जीवन का प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण है और मैं खिलाड़ी और इंसान के रूप में सुधार करना चाहता हूं। मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।’’

पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आकर्षक अर्धशतक जड़ा लेकिन क्रीज पर पैर जमाने के बावजूद विकेट गंवाने के उनके तरीके के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है।

पंत ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैं हर बार बड़ी पारी खेलना चाहता हूं लेकिन मैं जब भी क्रीज पर उतरता हूं तो हर समय मेरा ध्यान इस पर नहीं होता। क्रीज पर जमने के बाद मैंने विकेट गंवाया क्योंकि मैं सामान्य होकर खेलना चाहता हूं, सकारात्मक क्रिकेट जिससे मेरी टीम को मैच जीतने में मदद मिले।’’

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम प्रबंधन प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन कर रहा है और उन्हें पर्याप्त मौके दे रहा है। 21 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हम प्रयोग नहीं कर रहे क्योंकि हम टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। सभी को पर्याप्त मौके मिल रहे हैं। सभी अपनी स्थिति को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि टीम प्रबंधन उनका समर्थन कर रहा है।’’

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने कहा कि विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होना निराशाजनक था लेकिन यह आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप सेमीफाइनल हारने के बाद हमें बुरा लग रहा था लेकिन पेशेवर खिलाड़ी के रूप में हमें पता है कि हम खराब नहीं खेले। यह सिर्फ 45 मिनट का खराब क्रिकेट था (न्यूजीलैंड के खिलाफ)।’’ 

Open in app