रन मशीन बन चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्ले का धमाल जारी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के छठे मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का नाबाद 35वां शतक जड़ते हुए भारत को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत ने 6 मैचों की सीरीज 5-1 से अपने नाम कर ली।
कोहली ने अपने 35वें शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 46.5 ओवरों में 204 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में कोहली की 96 गेंदों में 129 रन की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मैच महज 32.1 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर जीत लिया। कोहली को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज में 558 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
एक द्विपक्षीय सीरीज में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
कोहली ने 6 मैचों की इस वनडे सीरीज में तीन शतक जड़े और ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले भारत के लिए सौरव गांगुली ने 2003 के विश्व कप में और वीवीएस लक्ष्मण ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया नें वीबी सीरीज में तीन-तीन शतक जड़े थे, लेकिन इन दोनों ने ये रिकॉर्ड द्विपक्षीय सीरीज में नहीं बनाया था।
सबसे तेज 17 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली सबसे तेज 17 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने अपनी 363वीं पारी में 17000 रन पूरे करते हुए हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 381 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। पिछले साल कोहली सबसे तेज 16 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
![]()
कोहली बने सबसे तेज 9500 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान विराट कोहली वनडे इतिहास में सबसे तेज 9500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने अपने 9500 रन 200वीं पारी में पूरे किए और एबी डिविलियर्स (215) पारी को पीछे छोड़ा। भारत के लिए इससे पहले सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था, जिन्होंने 246 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सचिन ने 247 पारियों में अपने 9500 रन पूरे किए थे। (पढ़ें: सेंचुरियन वनडे में कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, शतक के साथ एक पारी में किये कई कारनामे)
सबसे तेज 35 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली ने वनडे में अपनी 35वीं सेंचुरी लगाई और शीर्ष पर विराजमान सचिन तेंदुलकर (49 शतक) और अपने बीच फासला और कम कर लिया। कोहली ने 200 पारियों में 35 शतक जड़ते हुए सचिन (309 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 35 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में महज 43 दिन में जड़े 800 रन
विराट कोहली ने इस वनडे सीरीज में 6 मैचों में 558 रन बनाए, इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने 286 रन बनाए थे। इस तरह कोहली ने 5 जनवरी से शुरू हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर महज 43 दिनों में ही 800 से ज्यादा रन बनाए दिए हैं। कोहली के बाद इस दौरे पर भारत के लिए शिखर धवन 300 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे।
द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
इस वनडे सीरीज में 6 मैचों में 558 रन बनाने के साथ ही कोहली वनडे इतिहास में एक द्विपक्षीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे।
द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
विराट कोहली इस सीरीज में 558 रन बनाते हुए एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013-14 में भारत के खिलाफ 478 रन बनाए थे।