टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को डरबन में खेले गए पहले वनडे अपने करियर का 33वां शतक लगाते हुए कई नए इतिहास लिख दिए। कोहली के शानदार शतक और रहाणे के अर्धशतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराते हुए डरबन में उसके खिलाफ अपनी पहली जीत और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 7 साल बाद कोई वनडे जीत दर्ज की।
कोहली ने 119 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 112 रन बनाए जबकि रहाणे ने 86 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी करते हुए भारत को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली वनडे जीत दिला दी। अपनी शतकीय पारी के साथ ही कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
कोहली ने बराबर किया सौरव गांगुली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपना 11वां शतक जड़ते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड बराबर किया। कोहली ने 11 शतक 141 पारियों में जड़े हैं जबकि गांगुली ने इतने शतक 142 पारियों में जड़े थे। (पढ़ें: Ind Vs SA: डरबन में बरसे कोहली और रहाणे, दक्षिण अफ्रीका की पहले वनडे में 6 विकेट से हार)
कोहली ने 9 देशों में जड़ा शतक
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला वनडे शतक जड़ा। कोहली ने इसके साथ ही 9 देशों में वनडे शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली 9 देशों में शतक जड़ने वाले सचिन और जयसूर्या के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली अभी तक पाकिस्तान में वनडे नहीं खेले हैं और वहीं शतक नहीं जड़ा है। वहीं सचिन वेस्टइंडीज में और जयसूर्या ने जिम्बाब्वे में शतक नहीं जड़ पाए थे।
कोहली-रहाणे ने निभाई तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
कोहली और रहाणे ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 189 रन की साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में तीसरे विकेट के लिए सबस बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इन दोनों ने 2007 में बेलफास्ट में तेंदुलकर और द्रविड़ द्वारा तीसरे विकेट के लिए की गई 158 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा।
एक ही मैच में चौथी बार दोनों टीमों के कप्तानों ने जड़ा शतक
इस मैच में भारत के कप्तान कोहली और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने शतक जड़े। ये वनडे में चौथा अवसर है जब एक ही मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने शतक जड़े हैं।