दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का हार पर बयान, 'भारतीय टीम ताकतवर, पर अपराजेय नहीं'

Temba Bavuma: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में 49 रन की पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा है कि भारतीय टीम ताकतवर है, लेकिन अपराजेय नहीं

By भाषा | Published: September 19, 2019 02:32 PM2019-09-19T14:32:22+5:302019-09-19T14:32:22+5:30

India vs South Africa: Indian team formidable but not unbeatable, Says Temba Bavuma | दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का हार पर बयान, 'भारतीय टीम ताकतवर, पर अपराजेय नहीं'

तेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में खेली 49 रन की शानदार पारी

googleNewsNext

मोहाली, 19 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट विशेषज्ञ तेंबा बावुमा को लगता है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी लेकिन दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया जिसने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

बावुमा ने छोटे प्रारूप में पदार्पण के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। भारत से मिली सात विकेट की हार के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले 10-12 ओवर अच्छी तरह खेले। मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत के बाद इसे जारी नहीं रख सके और 12सें 15वें ओवर में मैच गंवा बैठे।’’

दक्षिण अफ्रीका पस्त नहीं हुआ: बावुमा

36 टेस्ट खेल चुके बावुमा अर्धशतक से केवल एक रन से चूक गये। उन्होंने कहा, ‘‘जब डेविड 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आए तो हम मजबूत स्थिति में थे। 10 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि 180 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता है। मैं वो लय हासिल नहीं कर पाया और अन्य भी। लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि हमें पस्त किया गया।’’

केपटाउन के 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे कोई हरा नहीं सकता और दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को बेंगलुरु में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

बावुमा ने कहा, ‘‘वे ताकतवर हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें हराया नहीं जा सकता। हमने सिर्फ बल्लेबाजी में खुद को निराश किया और भारत जैसी बेहतरीन टीम के सामने हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’’ 

Open in app