IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा बोले- रबाडा ने स्लेजिंग की, लेकिन...

पुजारा ने जब खाता भी नहीं खोला था तब रबाडा की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला था। पुजारा से जब पूछा गया कि रबाडा ने क्या कहा था तो उन्होंने बताया...

By भाषा | Published: October 10, 2019 08:41 PM2019-10-10T20:41:03+5:302019-10-10T20:41:03+5:30

India vs South Africa, 2nd Test: Rabada tried to sledge but I was in my zone, says Pujara | IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा बोले- रबाडा ने स्लेजिंग की, लेकिन...

IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा बोले- रबाडा ने स्लेजिंग की, लेकिन...

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन चेतेश्वर पुजारा की एकाग्रता भंग करने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम के इस अनुभवी बल्लेबाज को इससे कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि वह ‘अपनी धुन’ में थे। पुजारा को 58 रन पर आउट करने के बाद रबाडा ने छींटाकशी के अंदाज में उन्हें कुछ कहा। शायद वह अपनी हताशा दूर करना चाहते थे क्योंकि किस्मत पुजारा के साथ थी।

पुजारा ने जब खाता भी नहीं खोला था तब रबाडा की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला था। पुजारा से जब पूछा गया कि रबाडा ने क्या कहा था तो उन्होंने बताया, ‘‘ मुझे याद नहीं उन्होंने क्या कहा था। वह ऐसे गेंदबाज है जो हमेशा बल्लेबाजों को कुछ ना कुछ कहते रहते है।’’

भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में, मुझे हमेशा से पता है कि वह (रबाडा) मेरी एकाग्रता को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। सिर्फ वही नहीं दूसरे गेंदबाज भी छींटाकशी करते है, ऐसे में मेरी कोशिश होती है कि मैं उन्हें सुनने से बच सकूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप अपनी धुन में है तो गेंदबाज क्या कहते है वह आप शायद ही सुन पायेंगे क्योंकि बल्लेबाज के तौर आपका ध्यान इस बात पर होता है कि आप क्या कर सकते हैं। ऐसे में जब आप अपनी धुन में होते है तो उनकी बातों को आप सुन नहीं पाते’’ पुजारा ने 112 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये।

Open in app