IND vs NZ: कोहली का आलोचकों को जवाब, 'अगर लोग एक हार पर तिल का ताड़ बनाते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते'

Virat Kohli: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के हाथों वेलिंगटन टेस्ट में मिली 10 विकेट से हार पर कहा है कि अगर लोग तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं को वे कुछ नहीं कर सकते

By भाषा | Published: February 24, 2020 11:11 AM2020-02-24T11:11:30+5:302020-02-24T11:11:30+5:30

India vs New Zealand: If people want to make a mountain out of it, we can’t help it: Virat Kohli after India defeat | IND vs NZ: कोहली का आलोचकों को जवाब, 'अगर लोग एक हार पर तिल का ताड़ बनाते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते'

कोहली ने कहा कि एक हार से दुनिया खत्म नहीं हो जाती है

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया को वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 10 विकेट से शिकस्तकोहली ने कहा कि एक हार का मलतब दुनिया खत्म होना नहीं है

वेलिंगटन: भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें हर विभाग में मात दी लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग दस विकेट से हार पर ‘तिल का ताड़’ बनाना चाहते हैं तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। मेजबान न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व पर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली हार है जो उसे बल्लेबाजों की नाकामी के कारण मिली। कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन अगर लोग इसका तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम ऐसा नहीं सोचते।’’ कोहली ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि एक टेस्ट मैच में हार को इस तरह से क्यों देखा जाना चाहिए मानो उनकी टीम के लिये दुनिया ही समाप्त हो गयी।

एक हार से दुनिया खत्म नहीं हो जाती: कोहली

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिये यह दुनिया का अंत हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे लिये यह क्रिकेट का एक मैच था जिसमें हम हार गये। हम इससे आगे बढ़ते हैं और सिर ऊंचा रखते हैं।’’ दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज ने कहा कि हार को स्वीकार करना इस टीम के चरित्र को दिखाता है। कोहली ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि स्वदेश में भी हमें जीत के लिये अच्छा खेलना होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आसान कुछ नहीं होता है क्योंकि टीमें आएंगी और आपको हराएंगी। आप इसे स्वीकार करते हो और इससे एक टीम के तौर पर हमारे चरित्र का पता चलता है। ’’

'हम बाहरी प्रतिक्रियाओं पर नहीं करते गौर'

उन्होंने कहा कि अगर टीम बाहरी टिप्पणियों पर गौर करती तो वह वहां नहीं होती जहां अभी है। कोहली ने कहा, ‘‘यही वजह है कि हम इस तरह की क्रिकेट खेलने में सफल रहे। अगर हम बाहरी प्रतिक्रियाओं पर गौर करते तो हम रैंकिंग में सातवें या आठवें नंबर पर होते। हमारे लिये यह कोई मायने नहीं रखता कि बाहर बैठकर लोग क्या बातें कर रहे हैं।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में लगातार जीत दर्ज करने वाली टीम एक हार से रातों-रात बुरी नहीं हो जाती।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम हारे हैं तो हमें इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। इसका मतलब है कि हम इस मैच में अच्छा नहीं खेले। इसका मतलब यह नहीं है कि हम रातों रात खराब टीम बन गये हैं।’’ कोहली को विश्वास है कि शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम वापसी करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कड़ी मेहनत करेंगे और चार दिन बाद वैसा ही खेलेंगे जैसा पिछले कुछ वर्षों से खेलते रहे हैं। इतनी जीत के बीच एक मैच हारने का मतलब यह नहीं है कि हमारा भरोसा उठ गया है। ड्रेसिंग रूम की सोच भिन्न है और टीम का माहौल अलग तरह का है।’’

कोहली के अनुसार कीवी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि भारतीय बल्लेबाज उन पर दबाव नहीं बना पाये जिससे उनकी टीम को हार मिली। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम जरूरत के समय उन पर दबाव नहीं बना पाये। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमने साझेदारी के तौर पर कुछ करने के बजाय उन्हें लंबे समय तक ऐसा करने दिया। ’’

Open in app