India vs Hong Kong Asia Cup 2022: सुपर फोर पर टीम इंडिया की नजर, 2018 में भारत को हांगकांग ने दिया था टक्कर, जानें मैच का समय

India vs Hong Kong Asia Cup 2022: हार्दिक पंड्या के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराने के बाद अब फोकस बल्लेबाजी अभ्यास पर होगा। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 30, 2022 09:01 PM2022-08-30T21:01:56+5:302022-08-30T21:03:05+5:30

India vs Hong Kong Asia Cup 2022 Team India's eyes Super Four Rohit Sharma changes timing match 7-30, India given competition in 2018 | India vs Hong Kong Asia Cup 2022: सुपर फोर पर टीम इंडिया की नजर, 2018 में भारत को हांगकांग ने दिया था टक्कर, जानें मैच का समय

एशिया कप के 2018 संस्करण में हांगकांग और भारत में मुकाबला हो चुका है। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsमैच में रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को उतारा जा सकता है।युजवेंद्र चहल और जडेजा को आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली के लिए भी यह मैच बल्लेबाजी अभ्यास के लिये अच्छा होगा।

India vs Hong Kong Asia Cup 2022: टीम इंडिया की नजर सुपर फोर पर है। दूसरा मैच कल हांगकांग के खिलाफ है। भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना खाता खोल लिया है। टी20 विश्व कप का बदला पाकिस्तान से ले लिया है। 10 माह पहले पाक ने भारत को हराया था। 

एशिया कप के 2018 संस्करण में हांगकांग और भारत में मुकाबला हो चुका है। शिखर धवन ने शतकीय पारी खेली थी। 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग ने निजाकत खान और तत्कालीन कप्तान अंशुमान रथ के पहले विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी से शानदार शुरुआत की।

कुलदीप यादव ने 35 वें ओवर में सफलता दिलाई। हांगकांग ने इसके बाद महज 85 रन पर सात विकेट गंवा दिए जिससे भारत ने 26 रन से मैच जीत लिया। हांगकांग को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा और धवन ने भारत के लिए एक ठोस शुरुआत प्रदान की थी।

धवन और अंबाती रायुडू के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई थी। भारत 50 ओवर के अंत में 285 रनों पर पहुंच गया। धवन को 120 गेंदों में 127 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने अंततः फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया, जबकि हांगकांग ने कभी एक और एकदिवसीय मैच नहीं खेला।

भारत और हांगकांग के बीच पहला टी20 मैच है। मैच का समय शाम 7-30 से है। पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के दूसरे और आखिरी लीग मैच में बुधवार को हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम या टीम संयोजन में बदलाव कर सकती है।

केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के लिये यह लय में लौटने का सुनहरा मौका भी होगा। रोहित शर्मा की टीम के लिये ग्रुप ए का यह मैच नेट अभ्यास से अधिक नहीं होगा चूंकि हांगकांग की टीम में भारत और पाकिस्तान मूल के ही खिलाड़ी हैं जो इन दोनों देशों की प्रथम श्रेणी टीमों में भी शायद जगह नहीं बना पाते।

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद , मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली।

Open in app